भीलवाड़ा की चार गोशालाओं को मिलेगी मशीनें प्रदेश में 100 गोशालाओं को उपलब्ध होंगी गोकाष्ठ मशीनें
अब पेड़ों की लकड़ी नहीं गोबर की लकड़ी जलाने के काम आएगी। इसके लिए सरकार गोशालाओं को गोकाष्ठ मशीनें रियायती दर पर दे रही है। योजना के तहत प्रदेश की सौ गोशालाओं का चयन किया गया है। इनमें भीलवाड़ा जिले की चार गोशालाएं भी शामिल हैं।
पशुपालन विभाग के अनुसार सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रदेश की 100 गोशालाओं को रियायती दरों पर गोकाष्ठ मशीनें उपलब्ध करवाने की घोषणा की थी। जिन गोशालाओं में गोवंश 600 या 1000 से अधिक है, को बजट घोषणा की पालना में गोकाष्ठ मशीन उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
इन गोशालाओं को मिलेगी गोकाष्ठ मशीन
जिला गोशाला अधिकारी ने बताया कि गोकाष्ठ मशीन के लिए भीलवा़ड़ा जिले की शक्करगढ़ स्थित माधव गोशाला, सुरास की आनन्द कृष्ण गोशाला, निबाहेड़ाजाटान की जय जगदीश गोशाला तथा जहाजपुर की भूतेश्वर महादेव गोशाला शामिल हैं। चयनित गोशाला अपने हिस्से की कुल लागत की बीस प्रतिशत राशि पशुपालन विभाग को जमा करवाएंगी। तत्पश्चात लाभार्थी गोशाला को गोकाष्ठ मशीन चयनित फर्म की ओर से निर्धारित दर पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
यह है नियम