भिंड

भिंड से कई शहरों में सप्लाई के लिए जा रहा था 2750 किलो मावा, पुलिस ने पकड़ा

Fake Mawa : त्योहारों को देखते हुए सेहत से खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोर सक्रिय हो गए है। इसी दौरान दीपावली से पहले भिंड में 2 हजार किलों से भी ज्यादा मावा जब्त किया गया है।

less than 1 minute read
Oct 23, 2024

Fake Mawa : त्योहारों को देखते हुए सेहत से खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोर सक्रिय हो गए है। इसी दौरान दीपावली से पहले भिंड में 2 हजार किलों से भी ज्यादा मावा जब्त किया गया है। जिसकी कीमत लाखों रुपए आंकी गई है। इन मावे को त्योहार पर बाजारों में बेचने के लिए कई शहरों में भेजा जा रहा था। लेकिन पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पहले ही इसे जब्त कर लिया है।

हजारों किलों मावा जब्त

ये पूरा मामला भिंड जिले के गोहद चौराहा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मंगलवार सुबह 7 बजे पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक लोडिंग वाहन से 2750 किलो मावा जब्त किया है। दरअसल पिछले कुछ समय में राजधानी भोपाल, इंदौर उज्जैन समेत कई जिलों में नकली दूध, पनीर और मावे को जब्त किया गया है। ऐसी घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने भिंड में जब्त किए गए मावे को जांच के लिए भोपाल लैब भेजा है।

चालक ने दी जानकारी

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान लोडिंग वाहन के चालक सतेंद्र नरवरिया ने कहा कि, वाहन में रखे 2750 किलो मावा के मालिक मै, अनोद नरवरिया, मसूरी के संदीप भदौरिया, सूरज सिंह भदौरिया और रायसिंह नरवरिया है।

सैंपल फेल होने पर होगी कार्रवाई

खाद्य सुरक्षा विभाग की अधिकारी रीना बंसल ने बताया कि, यदि मावे के सैंपल फेल होते है तो आठ लाख जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

Published on:
23 Oct 2024 12:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर