भिंड

चंबल नदी पर बनेगा केबल-स्टे पुल, MP-UP के इन जिलों के बीच की दूरी होगी कम

Cable stayed bridge on Chambal river: मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के दो जिलों को जोड़ने के लिए एक नया केबल-स्टे ब्रिज बनाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए दोनों क्षेत्रों के विधायकों ने एक साथ भूमि पूजन किया।

less than 1 minute read
Mar 02, 2025

Cable stayed bridge on Chambal river: मध्य प्रदेश के भिंड और उत्तरप्रदेश के इटावा के बीच नए केबल स्टे ब्रिज (Cable stayed bridge) का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए इटावा की विधायक सरिता भदौरिया और भिंड के विधायक नरेंद्र कुशवाह ने एक साथ भूमि पूजन किया। यह ब्रिज मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक के जैसा बनाया जाएगा जिसमें 296 करोड़ रूपए लागत आने वाली है। यह ब्रिज व्यापार के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देगा और स्थानीय रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगा।

बता दें कि, भिंड और इटावा के बरही-उदी के बीच एक ब्रिज पहले से मौजूद है। ये पुल 1975 में बनाया गया था, जो अब पुराना हो चुका है। इस ब्रिज की हालत लगातार खराब होते जा रही थी। इसीलिए अब इन दोनों जिलों को जोड़ने के लिए नए ब्रिज की आवशयकता थी।

कैसा होगा ये ब्रिज

  • इस ब्रिज को दिल्ली की एएससी इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी बनाएगी
  • ब्रिज का स्पैन स्टील केबल्स के सहारे होगा, जिससे पुल अधिक मजबूती मिलेगी
  • ब्रिज की चौड़ाई 14 मीटर होगी और इसकी कुल लंबाई 594 मीटर से अधिक होगी
  • यह ब्रिज 130 मीटर ऊंचा होगा
Published on:
02 Mar 2025 01:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर