भिंड

एमपी में भीषण सड़क हादसा, पिता-पुत्र समेत चार की मौत

Horrific Road Accident MP: नेशनल हाइवे 719 पर देर रात कार और बाइक में आमने-सामने भिड़त, 50 मीटर के क्षेत्रफल में बिखरे शव, शादी समारोह से लौट रहे विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने गाड़ी रोकी और घायलों को भेजा जिला अस्पताल...

2 min read
May 06, 2025
Horrific road accident in mp 4 died 5 injured

Horrific Road Accident MP: नेशनल हाइवे 719 पर देर रात कार और बाइक में आमने-सामने भिड़ंत (Horrific Road Accident MP) में पिता-पुत्र और भतीजे सहित चार लोगों की मौत (Four Died) हो गई। जबकि पांच लोग घायल (5 Injured) हो गए। हादसे के बाद सड़क किनारे दोनों तरफ खंती में 50 मीटर के क्षेत्रफल में मृतकों के शव बिखर गए। ग्वालियर में शादी समारोह से लौट रहे विधायक नरेंद्र सिह कुशवाह ने हाइवे पर गाड़ी रोककर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।

यहां पढ़ें पूरा मामला

रात 12.30 बजे पिढौरा गांव के पास मेहगांव की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने भिण्ड की ओर से आ रही बाइक को सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार हाइवे पर उछलकर गिरे, वहीं कार रोड से गुलाटी खाते हुए करीब 40 मीटर की दूरी पर बिजली के खंभे से टकरा गई।

हादसे में 4 की मौत, 5 घायल

हादसे बाइक पर सवार सुजान सिंह (50) पुत्र कुंदन सिंह बघेल, ऋषिकेश बघेल (22) पुत्र सुजान सिंह, बिहारी लाल बघेल (40) पुत्र रामदूज बघेल व कार चालक महमूद खान(19) पुत्र हमीद खान की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार में सवार सूरज (19) पुत्र मुन्नालाल, बल्लू (22) पुत्र फरियाद, अंशू (22) पुत्र जाफत खान, चालू (22) पुत्र मुनव्वर खान, सकील खान (24) घायल हुए हैं। जिनका उपचार ग्वालियर में चल रहा है।

मोबाइल की रोशनी से उठाए मृतक व घायल

हाइवे पर कार और बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि दुर्घटना के बाद हाइवे किनारे घायल और मृतकों के शव 50 मीटर में बिखर गए। पुलिस ने मोबाइल की रोशनी में पहले घायलों को उठाकर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। उसके बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए डेड हाउस भेजा।


Updated on:
06 May 2025 09:45 am
Published on:
06 May 2025 09:43 am
Also Read
View All

अगली खबर