भिंड

बीवी का पुलिसवाले से अफेयर, इंस्टाग्राम पर देखीं तस्वीरें, फिर पति के साथ हुआ ये…

mp news: इंस्टाग्राम की दूसरी आईडी से महिला ने प्रेमी पुलिसवाले के साथ अपलोड की थी तस्वीरें..।

2 min read
Mar 19, 2025

mp news: मध्यप्रदेश में एक शादीशुदा महिला से हुए अफेयर के बाद एक पुलिसवाले ने उसके पति का अपहरण कर लिया। पति को पुलिसवाले ने अपने साथी के साथ मिलकर बुरी तरह धमकाया। पीड़ित पति ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ शिकायत आईजी से की जिसके बाद अब दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। दोनों पुलिसकर्मी रौन थाने में पदस्थ थे, इनमें से एक का अफेयर ग्वालियर में कॉल सेंटर में काम करने वाली महिला से चल रहा है।

पुलिसवाले से अफेयर


ग्वालियर में एक कॉल सेंटर में काम करने वाली शादीशुदा महिला का रौन थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल अजय राजपूत से दोस्ती हुई थी, दोस्ती होने के बाद दोनों के बीच अक्सर बातचीत होने लगी और अफेयर हो गया। इसी बीच प्रेमी अजय राजपूत अपने साथी सूरज जाट के साथ मिलकर शादीशुदा प्रेमिका को मथुरा घुमाने ले गया जहां तीनों ने एक दूसरे के साथ फोटो खिंचवाए।



इंस्टाग्राम पर पति ने देखे फोटो


पति से अफेयर की बात छिपाकर रखने वाली महिला ने इंस्टाग्राम पर दूसरे नाम से आईडी बनाई और उस पर प्रेमी अजय के साथ तस्वीरें पोस्ट कर दीं। ये तस्वीरें महिला के पति ने उसके मोबाइल में देख लीं जिसके बाद पति ने पत्नी को डांटा। पति को अफेयर का पता चलने और डांटने की बात जब महिला ने प्रेमी अजय को बताई तो हेड कॉन्स्टेबल अजय ने अपने साथी पुलिसकर्मी आरक्षक सूरज जाट के साथ मिलकर प्रेमिका के पति के अपहरण की प्लानिंग की।

प्रेमिका के पति का किया अपहरण, निलंबित


दोनों पुलिसकर्मियों ने प्लानिंग कर 22 फरवरी को मुरैना जिले के अंबाह से प्रेमिका के पति का अपहरण कर लिया। अपहरण करने के बाद पुलिसकर्मियों ने डरा धमकाकर उसके पति से वो फोटो डिलीट कराए और धमकाकर मेहगांव में छोड़ दिया। पुलिसकर्मियों के द्वारा अपहरण करने की शिकायत पीड़ित पति ने आईजी से की थी। आईजी के निर्देश पर अंबाह एसडीओपी ने मामले की जांच की और जांच में दोनों पुलिसकर्मियों को दोषी पाया जिसके बाद अब एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों अजय राजपूत और सूरज जाट को निलंबित कर दिया है।

Published on:
19 Mar 2025 05:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर