भोपाल

आयकर विभाग में 25 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट

Income Tax Officer Transfer: आयकर विभाग में अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के 17 अधिकारियों के तबादले हुए हैं।

less than 1 minute read
Apr 18, 2025
Transfer in MP

Income Tax Officer Transfer: आयकर विभाग में अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के 17 अधिकारियों के तबादले हुए हैं। वित्त विभाग द्वारा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड में किए गए स्थानांतरण के बाद दोनों राज्यों में आठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इस तरह 25 के तबादले किए गए हैं।

इनके हुए तबादले

इन तबादलों में अंजू अरोरा पीसीआइटी भोपाल को एक विंग से दूसरे जोन में भेजा गया हैं। राहुल रमन पीसीआइटी इंदौर को एक विंग से दूसरे विंग में इंदौर में ही भेजा गया है। इसी प्रकार सुनील कुमार सिंह को रायपुर में एक विंग से दूसरे विंग में भेजा है। किशोर बी. को दिल्ली से भोपाल पीसीआइटी सेंट्रल बनाकर भेजा है। प्रदीप हेडाऊ ओएसडी से इंदौर सीसीआइटी बनाकर भेजा है।

राजाराम शाह को दिल्ली से पीसीआइटी उज्जैन, माया माहेश्वरी को पीआर एडीजी (एनएडीटी आरसी) भोपाल से पीसीआइटी मुंबई, सुखवीर चौधरी पीसीआइटी गुवाहाटी से पीसीआइटी ग्वालियर और मुनीश कुमार पीसीआइटी रायपुर पदस्थ किए हैं। रुजनी मोहंती को एडीजी भोपाल पदस्थ किया गया है। इसी तरह कोलाकलूरी रवि किरन पीडीआइटी रायपुर बनाए गए हैं। राम तिवारी सीआइटी रायपुर, शिंदे सुधाकर नामदेव डीआइटी भोपाल और रघुनाथ सीआइटी भोपाल पदस्थकिए गए हैं।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अफसर यहां से वहां

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अफसरों में अनूप सिंह भोपाल, योगेश कुमार शर्मा ग्वालियर, श्रवण कुमार मीना रायपुर से जबलपुर, विजय कुमार सिंह इंदौर से अहमदाबाद, भारती महाजन सिंह भोपाल से भोपाल (विंग बदली), गरिमा चौधरी भोपाल से कानपुर, राजेश कुमार भोपाल से भोपाल (विंग बदली), रामकुमार यादव इंदौर से भोपाल पदस्थ किए गए हैं।

Published on:
18 Apr 2025 07:46 am
Also Read
View All

अगली खबर