दिवाली के मौके पर प्रदेश के युवाओं को सरकार ने सौगात दी है. मध्यप्रदेश के ट्राइबल डिपार्टमेंट ने शनिवार को 426 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी कर धनतेरस का तोहफा दे दिया है।
भोपाल. दिवाली के मौके पर प्रदेश के युवाओं को सरकार ने सौगात दी है. मध्यप्रदेश के ट्राइबल डिपार्टमेंट ने शनिवार को 426 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी कर धनतेरस का तोहफा दे दिया है। जबकि स्कूल शिक्षा विभाग ने अभी तक नियुक्ति आदेश जारी नहीं किए हैं। सभी शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग की सूची का इंतजार है।
आदेश जारी होने के 15 दिन के अंदर आवंटित स्कूल में उपस्थिति देना होगी- ट्राइबल डिपार्टमेंट ने 426 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं. इन सभी नियुक्त शिक्षकों को आदेश जारी होने के 15 दिन के अंदर आवंटित स्कूल में उपस्थिति देना होगी। जॉइनिंग से पहले शिक्षकों को दो संतान और आपराधिक प्रकरण न होने का शपथ पत्र देना होगा।
ट्राइबल विभाग ने शिक्षक भर्ती 2018 की सेकंड काउंसलिंग में अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और चॉइस फिलिंग पहले पूर्ण कर ली- गौरतलब है ट्राइबल विभाग ने शिक्षक भर्ती 2018 की सेकंड काउंसलिंग में अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और चॉइस फिलिंग पहले पूर्ण कर ली थी। इसके बाद ही शनिवार को आदेश जारी कर दिए हैं। ट्राइबल विभाग द्वारा जारी नियुक्ति आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि जॉइनिंग से पहले जिले के अधिकारियों से ओरिजनल डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ ही एक शपथ पत्र देना होगा।
बताना होगा कि उसे स्कूल या विश्वविद्यालय की किसी परीक्षा से रोका गया हो या निष्कासित किया गया- इसमें अभ्यर्थी को बताना होगा कि 26 जनवरी 2001 के बाद कोई तीसरी संतान नहीं है। इसके साथ ही कोई आपराधिक प्रकरण या गिरफ्तारी होने की जानकारी देना होगी। यह भी बताना होगा कि उसे स्कूल या विश्वविद्यालय की किसी परीक्षा से रोका गया हो या निष्कासित किया गया हो।