Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर बाजार खासा उत्साहित है। 29 अप्रेल की शाम 5.32 से 30 अप्रेल को दोपहर 2.13 बजे तक तृतीया रहेगी। इस दिन विवाह जैसे मांगलिक कार्य बिना किसी विशेष मुहूर्त के होेंगे। ऐसे में मैरिज गार्डन से लेकर बर्तन, कपड़ा, सराफा और ऑटोमोबाइल बाजार की रौनक भी बढ़ेगी।
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर बाजार खासा उत्साहित है। 29 अप्रेल की शाम 5.32 से 30 अप्रेल को दोपहर 2.13 बजे तक तृतीया रहेगी। इस दिन विवाह जैसे मांगलिक कार्य बिना किसी विशेष मुहूर्त के होेंगे। ऐसे में मैरिज गार्डन से लेकर बर्तन, कपड़ा, सराफा और ऑटोमोबाइल बाजार की रौनक भी बढ़ेगी। विशेषज्ञों की मानें तो इस दिन प्रदेश के बाजारों में करीब 2000 करोड़ का कारोबार होगा। अक्षय तृतीया पर इस बार भी सोने की चमक बरकरार है। एक साल में सोना जमकर चमका। 10 मई 2024 की तुलना से अब तक सोने की कीमतों में 31% की वृद्धि हुई। इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म वेंचुरा के अनुसार 2019 की तुलना में सोना 200% बढ़ा है। हालांकि मंगलवार को सोना-चांदी में गिरावट से सराफा में रौनक बढ़ गई। अनुमान है, प्रदेश में एक ही दिन में 60 हजार से ज्यादा शादियां होगी।
सोनाः प्रदेश में करीब 800 किलो सोना(Akshaya Tritiya gold buying time 2025), 9 हजार किलो चांदी बिकने का अनुमान है। सराफा कारोबारी नवनीत अग्रवाल ने बताया, अक्षय तृतीया पर अच्छी खरीदी होगी।
वाहनः ऑटोमोबाइल कारोबारी एवं सियाम की प्रदेश इकाई के आशीष पांडे की मानें तो इस बार फसलें अच्छी हुई। कर्मियों का वेतन भी बढ़ा है। इससे वाहनों की अच्छी बुकिंग है।
बाल विवाह रोकें... हेल्पलाइन नं, 1098, 181 और 100 पर बताएं