Guest Teachers Appointment : मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की 70 हजार पद खाली हैं। स्कूल में शिक्षक के लिए तीनों वर्ग के शिक्षकों की रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षक काम करेंगे। पसंदीदा स्कूल में सेवा देने के लिए च्वॉइस की सुविधा भी सरकार देगी।
Guest Teachers Appointment :मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का बड़ा फैसला सामने आया है। राज्य के सरकारी स्कूलों में 7 अगस्त तक 70 हजार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इस आश्य का आदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की 70 हजार पद खाली हैं। स्कूल में शिक्षक के लिए तीनों वर्ग के शिक्षकों की रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षक काम करेंगे। पसंदीदा स्कूल में सेवा देने के लिए च्वॉइस की सुविधा भी सरकार देगी। इसके बाद मेरिट लिस्ट के आधार पर स्कूल विकल्प का चयन होगा।
हर महीने में 7 तारीख को अतिथि शिक्षकों को मानदेय मिलेगा। प्रदेश के स्कूलों में अतिथि शिक्षकों को रखने के लिए रिक्त पदों को जीएफएमएस पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा।