भोपाल

एमपी के IPS अफसरों का संघर्ष बयां करतीं ’12वीं फेल’ और ‘कटहल’ को राष्ट्रीय पुरुस्कार, CM मोहन ने दी बधाई

71st National Film Awards : मुरैना के IPS मनोज कुमार शर्मा का संघर्ष बयां करतीं '12वीं फेल' और सतना जिले के अशोक मिश्रा द्वारा लिखित और उनके पुत्र यशोवर्धन मिश्रा द्वारा निर्देशित फिल्म 'कटहल' को राष्ट्रीय पुरुस्कार मिला है।

2 min read
'12वीं फेल' और 'कटहल' को राष्ट्रीय पुरुस्कार (Photo Source- Patrika)

71st National Film Awards : भारत सरकार ने हाल ही में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की है। इनमें कलाकारों के साथ साथ साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों को कई कैटेगरी में राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। इनमें दो फिल्मों का नाता मध्य प्रदेश से भी है, जिसने राष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त करने में सफलता पाकर पूरे राज्य का मान बढ़ाया है।

मध्य प्रदेश से कनेक्शन रखने वाली इन विजेता फिल्मों का नाम है '12वीं फेल' और 'कटहल' जिन्हें इस साल केंन्द्र सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

ये भी पढ़ें

12 टन फूलों से सजा सांवलिया सेठ का धाम, फूलों की महक बनी श्रद्धा की अनोखी मिसाल

'12वीं फेल' को नेशनल अवार्ड

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि, सफलता किसी प्रकार के शॉर्टकट से नहीं मिलती, बल्कि इसे पाने के लिए मेहनत और संघर्ष करके तपना पड़ता है। तभी इंसान का असली व्यक्तित्व सामने आता है। मुख्यमंत्री ने मुरैना जिले में रहने वाले आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के संघर्ष से सफलता हासिल करने के कथानक पर आधारित फिल्म 12वीं फेल को 71वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म पुरस्कार का सम्मान मिलने पर बधाई दी है।

मुख्यमंभी ने कहा है कि, 'ये हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। असफलता को मात देकर, कठोर परिश्रम से आईपीएस अधिकारी बनने तक मनोज कुमार शर्मा का सफर युवाओं को लगन, परिश्रम और प्रयास से सफलता पाने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने फिल्म निर्माण की पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी है।

'कटहल' को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का नेशनल अवार्ड

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 71वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में फिल्म 'कटहल' को सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म का पुरस्कार मिलने पर उसकी टीम को भी बधाई दी। सीएम ने कहा कि, 'सतना जिले के अशोक मिश्रा द्वारा लिखित और उनके पुत्र यशोवर्धन मिश्रा द्वारा निर्देशित फिल्म 'कटहल' को 2023 की सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलना सभी प्रदेशवासियों के लिए हर्ष एवं गौरव का विषय है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि के लिए फिल्म 'कटहल' की टीम को शुभकामनाएं दीं। साथ ही कामना की कि, अपनी लेखनी और निर्देशन से आपद्वय समाज जागरण के नित-नए प्रयास करते रहें।

ये भी पढ़ें

एमपी में दोस्त की आखिरी इच्छा पूरी करने उसकी अर्थी के सामने नाचा दोस्त…

Published on:
03 Aug 2025 09:34 am
Also Read
View All

अगली खबर