भोपाल

‘कालीधर लापता’ के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन बोले- जब हम बचपन में भोपाल आते थे…

Kaalidhar Laapata: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म 'कालीधर लापता' के प्रमोशन में जुटे है। इसी सिलसिले में एक्टर बुधवार को राजधानी भोपाल पहुंचे।

less than 1 minute read
Jun 26, 2025
Abhishek Bachchan Kaalidhar Laapata (फोटो सोर्स : अभिषेक बच्चन इंस्टाग्राम)

Kaalidhar Laapata: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म 'कालीधर लापता' के प्रमोशन में जुटे है। इसी सिलसिले में एक्टर बुधवार को राजधानी भोपाल पहुंचे। अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म की डायरेक्टर मधुमिता और बाल कलाकार दैविक बाघेल भी यहां पहुंचे। शहर के बड़े तालाब पहुंचकर अभिषेक बच्चन ने फिल्म का लोगो रिलीज किया। इस दौरान भारी संख्या में उनके फैंस मौजूद थे। अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) को देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए और जोर-जोर से अभिषेक बच्चन- अभिषेक बच्चन चिल्लाने लगे। बता दें कि फिल्म 'कालीधर लापता' 4 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज होगी।

4 जुलाई को रिलीज होगी 'कालीधर लापता'

फिल्म का प्रमोशन करते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा कि, फिल्म 'कालीधर लापता' 4 जुलाई को रिलीज होने वाली है और सभी लोग इसे अपने परिवार के साथ बैठकर देखें। मुझे उम्मीद हे कि यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी।

जब हम बचपन में भोपाल आते थे...

मीडिया से बातचीत के दौरान अभिषेक बच्चन ने अपनी पुरानी यादें ताजा की। उन्होंने कहा कि, भोपाल में मेरा ननिहाल है। यहां मेरी नानी रहती हैं। मुझे जब भी मौका मिलता है तो मैं अपनी नानी से मिलने यहां आ जाता हूं। जब हम बचपन में भोपाल आते थे तो हमारे नाना मुझे होटल विंड एंड बेब्स ले जाते थे।

Published on:
26 Jun 2025 01:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर