भोपाल

एमपी में बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट, राहत और बचाव के लिए सेना की भी ली जाएगी मदद

Alert Regarding Flood in MP : एमपी में बाढ़ के हालातों को लेकर 18 विभागों की समीक्षा बैठक हुई। CS ने अलर्ट रहने के दिए निर्देश, राहत बचाव कार्य के लिए सेना की भी मदद ली जाएगी। भोपाल में आपदा प्रबंधन के लिए कंट्रोल रूम की शुरुआत की गई है।

2 min read
एमपी में बाढ़ को लेकर प्रशासन अलर्ट (Photo Soure- Patrika)

Alert Regarding Flood in MP :मध्य प्रदेश के इलाकों में लगातार जारी बारिश के चलते प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। ऐसे में संभवत: भविष्य में बनने वाले बाढ़ के हालातों को मद्द्नजर रखते हुए भोपाल में प्रदेश के 18 विभागों की समीक्षा बैठक हुई। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विभागों को कई अहम निर्देश जारी किए गए। बाढ़ वाले जिलों के साथ-साथ समय रहते तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए। राजस्व विभाग समेत कई विभागों को अलर्ट रहने को कहा गया है। राहत बचाव कार्य के लिए जरूरत पड़ने पर सेना की भी मदद लेने की बात कही गई है।

एमपी के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने मौसम विभाग से समय-समय पर अपडेट लेकर तैयारियां पूरी करने के आदेश जारी किए हैं। अधिकारी बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जलाशय और नदी, नालों की मॉनिटरिंग भी करेंगे।

आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम की शुरुआत

हालात को मद्देनजर रखते हुए राजधानी भोपाल के नगर निगम ने बारिश को लेकर आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम शुरू किया है। निगम प्रशासन ने इसके लिए नंबर भी जारी किए है। 0755-2542222, 0755-2540220, 0755-2701401 नंबर पर 24 घंटे सातों दिन मदद मिलेगी। इसकी जिम्मेदारी नोडल अधिकारियों को सौंपी गई है।

सीएम के आदेश पर अमल

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार (22 जून) को मीडिया को जारी संदेश में कहा था कि वे प्रदेश के सभी कलेक्टर्स एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करा रहे हैं कि किसी भी जिले में वर्षा के चलते नागरिकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। ऐसे नाले, रपटे, छोटे-बड़े पुल-पुलिया जहां बारिश का जल तेजी से बढ़ता है और दुर्घटना की आशंका रहती है। वहां पर भी सुरक्षा की अतिरिक्त सावधानियां बरती जानी चाहिए।

स्कूल-कॉलेज के छात्रों से अपील

अपने संदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने स्कूल-कॉलेज और कोचिंग जाने वाले विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि, 'स्कूल-कॉलेज-कोचिंग जाते समय बेहद सावधानी बरतें। अगर कहीं भी पानी भराव या पुल-पुलिया के पार पानी आता दिखाई दे तो वहां से आवागमन न करें।' सीएम ने कहा कि 'जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार ने बारिश के मद्देनजर सभी इंतजाम किए हैं। जरूरत पड़ने पर और अधिक इंतजाम भी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश को शुरूआत में ही तर-बतर कर देने वाले मानसून के मंगल प्रवेश पर प्रदेश के नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी थी। उन्होंने कहा था कि, मानसून हमारी अर्थव्यवस्था का आधार है। इसकी आमद खुशी देती है।

Published on:
24 Jun 2025 01:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर