
दिल्ली में पीएम मोगी से मिले सीएम मोहन (Photo Source- CM Mohan X Handle)
CM Mohan Yadav Meet PM Narendra Modi : दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को मध्य प्रदेश के समसामयिक समीकरणों की जानकारी दी। शाम को मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में पत्रकार-वार्ता आयोजित की, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात की जानकारी दी। इसके अलावा सीएम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान हुई चर्चा के संबंध में जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री को जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन समारोह में आशीर्वाद देने और अक्टूबर माह में सीहोर में आयोजित होने वाले वृहद कृषि मेले में पधारने हेतु आमंत्रण दिया प्रधानमंत्री को आदिवासी बाहुल्य धार जिले में विकसित हो रहे पीएम मित्र पार्क, भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट और ग्वालियर में टेलीकॉम पार्क की स्थापना के प्रयासों से भी अवगत कराया। इस अवसर पर राज्य सरकार के प्रमुख जनकल्याणकारी कार्यों, उपलब्धियों तथा नक्सल विरोधी अभियान की प्रगति से भी अवगत कराया।
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में 30 मार्च से शुरू हुआ जल गंगा संवर्धन अभियान सतत रूप से जारी है। इसका समापन 30 जून को होगा। समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। इसके बाद सीहोर में 12 से 14 अक्टूबर तक कृषि पर केंद्रित एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए भी सीएम मोहन ने प्रधानमंत्री को एमपी आने का निमंत्रण दिया है।
वहीं, प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात के दौरान एमपी में चल रहे कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्ययमंत्री मोहन यादव ने मीडिया क समक्ष कहा कि, महाकाल की नगरी उज्जैन के समीप डोंगला में ऑब्जर्वेटरी की स्थापना की गई है। ये भविष्य में समय गणना के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। जनवरी 2026 में यहां एक वैश्विक स्तर का सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। प्रदेश में 9 वर्ष से लंबित कर्मचारी-अधिकारियों के पदोन्नति के मामले का निराकरण होने से लगभग 2 लाख नए पदों पर भर्ती होगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि भविष्य में सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलंकरण हो, इस दिशा में भारत सरकार से अनुरोध किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में हम मार्च 2026 तक मध्य प्रदेश की धरती पर नक्सलवादी गतिविधियों पर पूरी तरह काबू पाएंगे। पिछले डेढ़ साल में प्रदेश में 10 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं। इन पर 1 करोड़ 62 लाख रुपए के इनाम थे।
Updated on:
24 Jun 2025 09:56 am
Published on:
24 Jun 2025 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
