12वीं के रिजल्ट घोषित करने के बाद कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन...कैसे लॉक कर सकेंगें सीट..
12वीं के रिजल्ट घोषित करने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) में ऑनलाइन एडमिशन (Online Admission) लेने की तारीख घोषित कर दी। विद्यार्थी (Students) यूजी के लिए 1 मई और पीजी के लिए 2 मई से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। 19 जुलाई तक दाखिला होगा।
बीए, बीकॉम, बीबीए, बीएससी, बीसीए समेत अन्य यूजी में प्रवेश लेने वाले 20 मई तक रजिस्ट्रेशन (Registration) करा सकेंगे। दस्तावेज ऑनलाइन जमा होंगे, सत्यापन भी ऑनलाइन होगा। 10 कॉलेजों की च्वॉइस फिलिंग होगी। लिस्ट में नाम आने के बाद 1000 रुपए जमा कर कॉलेज में सीट लॉक करनी होगी। आवेदनों में सुधार शासकीय कॉलेजों में हो सकेगा।