भोपाल

Admission 2024: 1 मई से UG और 2 से PG के लिए कर सकेंगे एप्लाई, जानें कैसे लॉक करनी होगी सीट

12वीं के रिजल्ट घोषित करने के बाद कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन...कैसे लॉक कर सकेंगें सीट..

2 min read
Apr 29, 2024

12वीं के रिजल्ट घोषित करने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) में ऑनलाइन एडमिशन (Online Admission) लेने की तारीख घोषित कर दी। विद्यार्थी (Students) यूजी के लिए 1 मई और पीजी के लिए 2 मई से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। 19 जुलाई तक दाखिला होगा।

बीए, बीकॉम, बीबीए, बीएससी, बीसीए समेत अन्य यूजी में प्रवेश लेने वाले 20 मई तक रजिस्ट्रेशन (Registration) करा सकेंगे। दस्तावेज ऑनलाइन जमा होंगे, सत्यापन भी ऑनलाइन होगा। 10 कॉलेजों की च्वॉइस फिलिंग होगी। लिस्ट में नाम आने के बाद 1000 रुपए जमा कर कॉलेज में सीट लॉक करनी होगी। आवेदनों में सुधार शासकीय कॉलेजों में हो सकेगा।

यूजी का शेड्यूल

पहला राउंड

  • 1 मई से 20 जून तक रजिस्ट्रेशन।
  • इसके बाद 2 मई से 21 मई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन।
  • 25 मई को पहली लिस्ट आएगी
  • 3 जून तक छात्रों को संबंधित कॉलेजों में फीस जमा करना होगी।

दूसरा राउंड

  • 27 मई से 13 जून तक रजिस्ट्रेशन।
  • इसके बाद 28 मई से 14 जून तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन।
  • 19 जून को लिस्ट आएगी
  • 27 जून तक फीस जमा करना होगी।

तीसरा राउंड (सीएलसी होगा)

  • 20 जून से 7 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन।
  • 21 जून से 8 जुलाई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन
  • 12 जुलाई को लिस्ट आएगी।
  • 19 जुलाई तक फीस जमा करना होगी।

पीजी का शेड्यूल

पहला राउंड

  • 2 मई से 21 मई तक रजिस्ट्रेशन।
  • 13 मई से 24 मई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन।
  • 29 को लिस्ट आएगी
  • 5 जून तक संबंधित कॉलेजों में फीस जमा करना होगी।

दूसरा राउंड (सीएलसी का पहला राउंड होगा)

  • 28 मई से 14 जून तक रजिस्ट्रेशन।
  • 29 मई से 18 जून तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन।
  • 22 जून को लिस्ट जारी होगी
  • 29 तक फीस जमा करना होगी।

तीसरा राउंड (सीएलसी राउंड होगा)

  • 21 जून से 8 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन।
  • 22 जून से 9 जुलाई तक दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन।
  • 13 जुलाई को लिस्ट आएगी
  • 19 जुलाई तक फीस जमा करना होगी।
Also Read
View All

अगली खबर