भोपाल

एम्स भोपाल के स्टूडेंट ने पुणे में की आत्महत्या, व्हाट्स एप पर मिला सुसाइड नोट

AIIMS Bhopal Student Commits Suicide: एम्स भोपाल के एमबीबीएस फर्स्ट ईयर डेंट ने कर ली आत्महत्या, सुसाइट नोट से सामने आई बड़ी वजह

less than 1 minute read
May 13, 2025
Demo pic

AIIMS Bhopal Student Commits Suicide: एम्स भोपाल के एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुणे के एएफएमसी कॉलेज के बाथरूम में कमोड पर शव मिला। महाराष्ट्र के बीड़ का उत्कर्ष हिंगने (18) कार्यक्रम में हिस्सा लेने एएफएमसी गया था। इसमें देशभर के मेडिकल कॉलेजों के विद्यार्थी थे।

एम्स भोपाल के अनुसार, वह एमबीबीएस नहीं करना चाहता था। डॉक्टर पिता ने जबरन दाखिला लेने का दबाव बनाया। पढ़ने में मन नहीं लगता था। वह गुमसुम और तनाव में रहता था। कुछ दिन पहले दो दिन मानसिक वार्ड में भर्ती किया था।

नीट में 720 में से 710 नंबर आए थे

उत्कर्ष को नीट में 720 में से 710 अंक मिले थे। भाई भी एमबीबीएस कर रहा है। आत्महत्या से पहले उसने वाट्सऐप स्टेटस पर सुसाइड नोट लगाया था। ऑनलाइन एक चाकू भी मंगवाया था। उसके पिता डॉक्टर हैं जबकि भाई मेडिकल का छात्र है। वानवडी पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Published on:
13 May 2025 07:16 am
Also Read
View All

अगली खबर