भोपाल

दो दोस्तों के साथ कार में घूमने निकली भोपाल की एयर होस्टेस, फिर इस हाल में मिली…

Harshita Sharma- भोपाल की एक एयर होस्टेस दो दोस्तों के साथ कार में घूमने निकली। रात को वह नहर में बेसुध मिली।

2 min read
Apr 18, 2025
harshita sharma

Harshita Sharma- भोपाल की एक एयर होस्टेस दो दोस्तों के साथ कार में घूमने निकली। दूसरे दिन सुबह उसकी मौत हो गई। रात को वह नहर में बेसुध मिली थी। 21 साल की एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां शुक्रवार सुबह उसे मृत घोषित कर दिया गया। एयर होस्टेस हर्षिता के दोस्तों ने बताया कि उनकी कार नहर में गिर गई थी। एक गाय अचानक सामने आ गई जिसे बचाने के प्रयास में कार बेकाबू हो गई और नहर में जा गिरी। दोनों दोस्तों को भी चोटें आईं लेकिन हर्षिता की तो मौत ही हो गई। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

राजधानी भोपाल में गुरुवार रात कार हादसे में एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। एअर इंडिया की एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा अपने दो दोस्तों जय और सुजल के साथ कार में घूमने निकली थी। उनकी तेज रफ्तार कार कोलार नहर में गिर गई।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने जांच की तब पता चला कि हर्षिता ब्रेन डेड हो चुकी है। सुबह उसे मृत घोषित कर दिया गया।

हर्षिता शर्मा के पिता प्रदीप शर्मा ने पुलिस को बताया कि हर्षिता की दोस्त शिवानी ने कॉल करके बताया कि वह अस्पताल में भर्ती है। पिता के अनुसार बुधवार रात उसने भाई को वॉट्सऐप मैसेज किया था। इसमें कहा था कि वह शुक्रवार को भोपाल आएगी। हालांकि हर्षिता गुरुवार को ही भोपाल पहुंच गई और मिनाल रेसीडेंसी के पास होटल में रुकी।

गंभीर हालत में हर्षिता को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया

इधर हर्षिता के दोस्तों जय और सुजल ने बताया उसने साथ घूमने के लिए हमें बुलाया था। ये दोनों एमबीए छात्र हैं। हर्षिता के कॉल पर उसने मिलने पहुंचे और घूमने निकल गए। जय गाड़ी चला रहा था तभी होली क्रॉस स्कूल के पास कार के सामने अचानक एक गाय आ गई। उसे बचाने की कोशिश में कार नहर में जा गिरी। दोनों ने गंभीर हालत में हर्षिता को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

हर्षिता की मौत के बाद पुलिस ने कार चला रहे जय के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद दोस्तों पर धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।

Published on:
18 Apr 2025 02:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर