MP News : छत्तीसगढ़ से कर्नाटक तक बनी ट्रफ लाइन के कारण शुक्रवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। सिंगरौली और मंडला में गरज-चमक के साथ बारिश दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान 18 जिलों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।
MP News : छत्तीसगढ़ से कर्नाटक तक बनी ट्रफ लाइन के कारण शुक्रवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। सिंगरौली और मंडला में गरज-चमक के साथ बारिश दर्ज की गई। बीते 24 घंटों के दौरान मंडला में 1 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई, वहीं डिंडौरी में बूंदाबांदी हुई। वहीं दमोह जिले में बारिश के साथ ओलावृष्टि(Hailstorm) हुई। भोपाल में सुबह से तेज धूप रही, जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। राजधानी का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग(MP Weather) ने अगले 24 घंटों के दौरान 18 जिलों में आंधी के साथ बारिश(Rain Alert) का अलर्ट जारी किया है। डिंडौरी, सागर, दमोह, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, दक्षिण मंडला, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, उत्तर शहडोल, दक्षिण सतना और दक्षिण रीवा में आकाशीय बिजली के साथ हल्की गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है। मऊगंज, जबलपुर और कटनी जिलों में भी मौसम बदल सकता है।
दमोह के हटा में शुक्रवार दोपहर अलग-अलग जगह ओलावृष्टि हुई। पटेरा, कुंडलपुर और कुहारी के बीच सबसे ज्यादा ओले गिरे। राहगीरों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। सड़क पर ओलों की सफेद चादर बिछ गई। बनगांव कुड़ई में भी ओले गिरे। बता दें कि इस समय किसानों की फसल कटाई का कार्य तेजी से चल रहा है। मौसम वैज्ञानिक प्रमोद कुमार रैकवार के अनुसार, मौजूदा सिस्टम का असर 22 मार्च तक रहेगा। 24 मार्च से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिसका प्रभाव प्रदेश में देखने को मिलेगा।