Weather- मध्यप्रदेश में मौसम बदला है और अगले 3 दिनों तक ऐसा ही बिगड़ा रहेगा।
Weather- मध्यप्रदेश में मौसम बदला है और अगले 3 दिनों तक ऐसा ही बिगड़ा रहेगा। प्रदेश में 10 मई तक आंधी, बारिश के साथ ओलावृष्टि का भी अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के 29 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इधर बुधवार को राज्य में भीषण गर्मी से राहत रही, किसी भी शहर में पारा 40 डिग्री के पार नहीं पहुंचा। नरसिंहपुर में सबसे ज्यादा तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियश दर्ज किया गया।
एमपी में कई सिस्टम एक्टिव होने से पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर बारिश हुई। राजधानी भोपाल के साथ ही इंदौर, नर्मदापुरम, छतरपुर, मुरैना, सतना, शहडोल, अनूपपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, सीहोर, भोपाल, रायसेन, मंदसौर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, रतलाम जिलों में कई जगहों पर बरसात हुई। इनमें से कई जगहों पर तेज आंधी भी चली।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार और बुधवार को कई जिलों में बरसात हुई। पश्चिमी विक्षोभ के अलावा दो चक्रवातीय परिसंचरण से मौसम में यह बदलाव हुआ। प्रदेश से गुजर रहे एक ट्रफ ने भी मौसम पर प्रभाव डाला। 8, 9 और 10 मई को मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विभाग ने इस अवधि में आंधी, बारिश और कुछ जिलों में ओले गिरे का अलर्ट जारी किया है।