MP BJP- मध्यप्रदेश में एक और जिले के बीजेपी पदाधिकारियों की सूची जारी की गई है।
MP BJP- मध्यप्रदेश में एक और जिले के बीजेपी पदाधिकारियों की सूची जारी की गई है। बालाघाट के जिलाध्यक्ष रामकिशोर कांवरे ने अपनी टीम का गठन कर लिया है। प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने ट्वीट कर इन पदाधिकारियों को बधाई दी।
जिलाध्यक्ष रामकिशोर कांवरे ने बालाघाट जिले के लिए 27 सदस्यीय सूची जारी की जिसमें 7 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। कांवरे ने कहा है कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की सहमति से जिला पदाधिकारियों का चयन किया गया है।
बता दें कि पिछले रविवार को भोपाल आए बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने प्रदेशभर की जिला इकाइयों की कार्यकारिणी की घोषणा इसी माह करने के निर्देश दिए थे। संतोष ने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह के साथ इस संबंध में गहन मंत्रणा की थी। चारों नेताओं ने एक कमरे में सवा घंटे से ज्यादा तक विचार विमर्श किया। इसके बाद कई जिलों की बीजेपी की कार्यकारिणी की घोषणा की जा चुकी है।