Arrest threat hangs over FITJEE Coaching owner DK Goyal मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्तर के कोचिंग संस्थान पर बड़ी कार्रवाई की गई है।
मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्तर के कोचिंग संस्थान पर बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने भोपाल का फिट्जी (FIITJEE) कोचिंग सेंटर सील कर दिया है। कोचिंग सेंटर को सील करने की कार्रवाई मंगलवार शाम को की गई। इसी के साथ फिट्जी कोचिंग के मालिक डीके गोयल पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। इसके लिए भोपाल पुलिस दिल्ली पहुंच चुकी है। भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा के मुताबिक पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर दबिश देकर गोयल को तलाश रही है। भोपाल के फिट्जी (FIITJEE) कोचिंग सेंटर को संचालक ने अचानक बंद कर दिया था। इससे कोंचिंग के स्टूडेंट परेशान हो उठे। अभिभावकों ने मालिक का अकाउंट सीज कर उनके पैसे वापस दिलाने की पुलिस से मांग की है।
भोपाल में फिट्जी (FIITJEE) कोचिंग सेंटर एमपी नगर में संचालित किया जाता था। मंगलवार को एमपी नगर के एसडीएम एलके खरे, बैरागढ़ के एसडीएम आदित्य जैन को लेकर एमपी नगर स्थित फिट्जी (FIITJEE) कोचिंग सेंटर पहुंचे। दोनों अधिकारियों के मार्गदर्शन में कर्मचारियों ने सेंटर को सील कर दिया।
अब कोचिंग के मालिक की गिरफ्तारी की तैयारी की जा रही है। इसके लिए भोपाल पुलिस की तीन टीमें बनाई गई जिनमें से एक टीम दिल्ली पहुंच चुकी है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि भोपाल पुलिस गोयल को गिरफ्तार करने के लिए उसके ठिकानों पर छापा मार रही है।
स्टूडेंट्स की शिकायत पर एमपी नगर थाने में फिट्जी (FIITJEE) कोचिंग सेंटर के मालिक डीके गोयल पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में पिछले साल 15 दिसंबर को एफआईआर दर्ज की गई। स्टूडेंट के मुताबिक, फिट्जी कोचिंग सेंटर में हरेक स्टूडेंट के करीब 2 लाख रुपए जमा हैं। करीब 700 स्टूडेंट के पैसे फंसे हैं। कुल राशि 14-15 करोड़ रुपए हो रही है।