भोपाल

मुसलमान बच्चों से ‘जयश्री राम’ नारे लगवाने पर भड़के ओवैसी, बोले- ‘आरोपियों में भाजपा नेता बनने के सभी गुण..’

MP News : एमपी में मुसलमान बच्चों से मारपीट और कथित रूप से 'जय श्रीराम' बुलवाने के मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो गई है।

less than 1 minute read

MP News :मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में मुसलमान बच्चों से मारपीट और कथित रूप से 'जय श्रीराम' बुलवाने के मामले पर अब सिसायत गर्माने लगी है। अब इस मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो गई है। औवेसी ने एक तरफ तो सामाजिक तानेबाने को लेकर चिंता व्यक्त की है तो वहीं दूसरी तरफ राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (ट्वीट) पर लिखा कि 'दो नाबालिग लड़के जो 3 मुसलमान बच्चों को पीट रहे थे और उनसे JSR के नारे लगवा रहे थे, उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। ये कैसा समाज है जिसके लोग अपने भगवान की भक्ति खुद नहीं करते, बल्कि गैर-मजहब के लोगों को मार-पीट कर उनसे नारे लगवाते हैं? सोचिए, इन लड़कों का सामाजिक माहौल और उनकी परवरिश कैसी हो रही है कि ये अब से ही लिंचिंग में कोर्स कर चुके हैं।'

औवेसी के सवाल

औवेसी ने आगे ये भी कहा कि 'सवाल ये है कि क्या भाजपा के मुख्यमंत्री खुद इन लड़कों की गुलपोशी करेंगे या मोदी के कोई मंत्री को बुलाया जाएगा? इन लड़कों में वो सारे गुण हैं जो भाजपा के एक भावी नेता में होने चाहिए।'

Updated on:
07 Dec 2024 02:29 pm
Published on:
07 Dec 2024 02:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर