Ayodhya Bypass Road Widenning Project: 16 किलोमीटर लंबे अयोध्या बायपास का चौड़ीकरण जल्द, पेड़ों की कटाई किए जाने के मामले ने पकड़ा था तूल, तब अटक गया था प्रोजेक्ट, NHAI जल्द शुरू करेगा सड़क चौड़ीकरण का काम।
Ayodhya Bypass Road Widening Project: राजधानी में रत्नागिरी से आशाराम तिराहे तक 16 किलोमीटर लंबे अयोध्या बायपास मार्ग का चौड़ीकरण का काम 1 जून 2025 से शुरू होना था। इसे प्रदेश की आदर्श सड़क बनाने का दावा किया गया था। लेकिन सडक़ के चौड़ीकरण से पहले ही सडक़ विवादों में घिर गई।
8000 पेड़ों की कटाई किए जाने के मामले के तूल पकडऩे के बाद अब इसके लिए नए सिरे से प्लान बनाया जा रहा है। संबंधित ठेकेदार ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई तो एनएचएआइ अफसरों ने एक माह में अड़चनें दूर करने के निर्देश दिए हैं। ठेका एजेंसी का कहना है कि उसने इस कार्य को 18 फीसदी कम दर में लिया है। एनएचएआइ की तय दर 1079 करोड़ रुपए थी, लेकिन काम 861 करोड़ रुपए में मिला। करीब 218 करोड़ रुपए कम दर में काम लेने के बावजूद विलंब होने से निर्माण लागत बढ़ जाएगी।
प्रोजेक्ट का जमीनी काम जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए सभी पक्षों से संपर्क में हैं।
देव नुवाल, प्रोजेक्ट इंचार्ज, एनएचएआइ