3 अक्टूबर से नवदुर्गा पर्व की शुरुआत हो रही है, फिर दशहरा मनाया जाएगा। त्योहारों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वहीं अब मध्य प्रदेश की मोहन सराकर ने अयोध्या राम मंदिर में भव्य आयोजन का ऐलान किया है...
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के बाद पहले नवदुर्गा व दशहरा महोत्सव को मोहन सरकार भव्य रूप से मनाने में जुटी है। भक्तों के मार्ग की हर बाधा दूर करने पर काम चल रहा है। दुर्गा मंदिरों, पीठों और श्रीराम सहित अन्य धार्मिक स्थलों के लिए पहुंच मार्ग को पहली प्राथमिकता से ठीक किया जा रहा है। मंदिर संवारे जा रहे हैं।
अब तक यह काम स्थानीय समितियां ही करती थीं, पहली बार इस काम में प्रशासन भी सहयोग कर रहा है। इन धार्मिक स्थलों और आसपास के कार्यों को युद्ध स्तर पर करने का प्रयास है। नवदुर्गा महोत्सव 3 अक्टूबर से शुरू होगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने अफसरों को निर्देश दिए हैं पर्व से पहले समुचित प्रबंध करें। जिला प्रशासन सक्रियता के साथ काम करे। जिन मंदिरों में काम चल रहे हैं, उनमें गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए।
-- मैहर में मां शारदा, पीतांबरा पीठ दतिया, बगलामुखी माता नलखेड़ा, हरसिद्धि उज्जैन सहित अन्य जगह परिक्रमा स्थल एवं मार्गों की मरम्मत पूरी करें।
-- धार्मिक मार्गों पर बिजली व्यवस्था, पेयजल एवं पुलिस मुस्तैदी के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम करे।
-- धार्मिक स्थलों के आसपास असामाजिक तत्व या उनकी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।