मध्य प्रदेश में शुरू हुआ आयुष्मान पखवाड़ा, राजधानी भोपाल में उपमुख्यमंत्री ने की पखवाड़े की शुरुआत, आपके पास भी अब तक नहीं आयुष्मान कार्ड, तो बता दें'आपके द्वार आयुष्मान' के तहत घर-घर पहुंच रही टीम, ये एक दस्तावेज दिखाकर घर बैठे बन जाएगा आयुष्मान कार्ड
मध्य प्रदेश में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि यहां आयुष्मान पखवाड़े की शुरुआत हो गई है। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने राजधानी भोपाल में काटजू सिविल अस्पताल से इस पखवाड़े की शुरुआत कर दी है।
आयुष्मान पखवाड़े में आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद केंद्र की इस योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ ले सकें। तो अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो पहले पढ़ लें ये खबर…
प्रदेशभर में चलने वाले आयुष्मान पखवाड़े का सोमवार 23 सितंबर को उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने काटजू सिविल अस्पताल शुभारंभ किया। इस दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं भोपाल के प्रभारी मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी उपस्थित हुए। बता दें कि केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को इस साल 2024 में 6 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर मध्य प्रदेश में 20 से 30 सितंबर तक आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़े में 70 या इससे अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर ज्यादा फोकस किया जा रहा है।
प्रदेश भर में आयोजित आयुष्मान पखवाड़े में लोगों को सेहत को लेकर जागरूक किया जा रहा है। वहीं लोगों को आयुष्मान भारत योजना से जुड़ने और आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि पात्र लोग केंद्र सरकार की इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें।
अगर आप भी भारत सरकार की इस योजना का लाभ लेने जा रहे हैं, तो आपको बता दें कि पहले ये देख लें कि इस योजना के लिए आप पात्र हैं या नहीं, किन शर्तों को पूरा करने पर मिलेगा आयुष्मान कार्ड और आवेदन करते समय किन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत…
बता दें कि मध्य प्रदेश में शुरू किए गए आयुष्मान पखवाड़े में कई एक्टिविटीज आयोजित की जा रही हैं। जनसंपर्क अधिकारी अंकुश मिश्रा का कहना है कि आयुष्मान पखवाड़े के तहत एमपी में जागरुकता कार्यक्रम और कई एक्टिविटीज आयोजित की जा रही हैं। 'आपके द्वार आयुष्मान' अभियान के तहत घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नामांकन करवाने की व्यवस्था की गई है। पंचायतों और ग्राम सभाओं में सामुदायिक चर्चा और जागरुकता बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।
आयुष्मान पखवाड़े के तहत योजना के सफल क्रियान्वयन में योगदान देने वाले अस्पतालों के साथ ही आशा कार्यकर्ताओं और अन्य हितधारकों को जिला स्तर पर भी सम्मानित किया जाएगा। अभियान में ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए गए हैं।
साइकिल/बाइक रैली निकाली जाएंगी। स्कूलों और कॉलेजों में स्वास्थ्य संबंधित विषयों पर निबंध, चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। वहीं स्टूडेंट्स को जागरूक करने, स्वस्छ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के लिए मैराथन जैसी सार्वजनिक दौड़ का आयोजन भी किया जा रहा है।
ये भी देखें