BEd Scam in MP: एक कमरे में बीएड कॉलेज, जो एमएड कर रहे उन्हें बताया फैकल्टी, EOW ने शुरू की जांच
BEd Scam in MP: एमपी में फर्जी नर्सिंग कॉलेज की तरह बीएड कॉलेजों (BED College) के संचालन में भी फर्जीवाड़ा सामने आया है। मापदंडों को दरकिनार कर किराये के एक कमरे में बोर्ड लगाकर विद्यार्थियों से कोर्स के नाम पर 1 लाख रुपए तक फीस वसूली हो रही है। फैकल्टी के नाम पर कॉलेज अपने यहां से एमएड करने वालों को फैकल्टी बता रहे हैं।
स्थानीय यूनिवर्सिटी ने ऐसे कॉलेजों को मान्यता भी दी है। करीब 400 बीएड कॉलेजों में अधिकांश एनसीटीई के मापदंडों का पालन नहीं कर रहे। अब शिकायत पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओब्ल्यू) ने ऐसे कॉलेजों की जांच शुरू की है। बरकतउल्ला भोपाल, उज्जैन, इंदौर विवि के कुलसचिव को नोटिस देकर 20 फरवरी तक कॉलेजों के भवन परिसर, फैकल्टी और उन्हें किए गए भुगतान संबंधी बैंक खातों की जानकारी भी मांगी है।
ईओडब्ल्यू (EOW) की शुरुआती जांच में इंदौर का कॉलेज समूह सबसे ऊपर है। इसमें पता चला है कि इस कॉलेज ने अपने यहां एमएड करने वाले छात्रों को फैकल्टी बताया। संस्था इंदौर के साथ सेंधवा, धार, खरगोन, राजगढ़ में भी बीएड कॉलेज संचालित कर रही है।
ग्वालियर: एसटीएफ ने पकड़े तीन मामले पांच माह पहले ग्वालियर में कार्रवाई के दौरान एसटीएफ ने फर्जी बीएड कॉलेज संचालन के 3 मामले पकड़े थे। आरोपी संचालकों पर केस दर्ज किया था। जांच में पता चला कि एक कमरा किराए पर लेकर बोर्ड टांगकर विद्यार्थियों से पैसे लिए जा रहे थे। उनके पास स्थानीय विश्वविद्यालय की मान्यता थी।
शिकायत में दिए तथ्यों के आधार पर संबंधित पक्षों को नोटिस दिए गए हैं। जानकारी व दस्तावेज की जांच के बाद आगे कार्रवाई होगी।
- अरुण मिश्रा, एसपी, ईओडब्ल्यू