भोपाल

Dhirendra Shastri Brother: भाई शालिगराम से पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने झाड़ा पल्ला, कह दी बड़ी बात, देखें वीडियो

Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिगराम का परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट करने का वीडियो हुआ है वायरल, पहले भी गुंडागर्दी के कारण सुर्खियों में आ चुका है नाम...

2 min read
Jun 01, 2024

Dhirendra Shastri Brother Shaligram Garg: बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम गर्ग पर एक परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट करने के आरोप लगे हैं। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच अब पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का इस पूरे घटनाक्रम पर बयान आया है और उन्होंने साफ तौर पर छोटे भाई शालिगराम से अपना पल्ला झाड़ा है। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा है कि वो कानून के साथ हैं।
देखें वीडियो-


धीरेन्द्र शास्त्री ने झाड़ा पल्ला

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ा बागेश्वर धाम में भाई शालिगराम के द्वारा की गई मारपीट की घटना पर बयान जारी किया है। उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से साफ कहा कि उनके भाई शालिगराम पर जो आरोप लग रहे हैं, कानून उसकी जांच कर वैधानिक कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि हम भाई के इस कृत्य से दु:खी हैं और भाई के नहीं बल्कि देश के कानून के साथ हैं। इस मामले में पुलिस निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई करे।
यह भी पढ़ें- Pandit Dhirendra Shastri : धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम का लॉरेंस बिश्नोई से कनेक्शन! सोशल मीडिया पर लिखा-जानते हो

'जिसने जो किया है वो उसका फल पाएगा'

पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम अपने लक्ष्य को पाने के लिए निकले हैं जिसकी यात्रा निरंतर जारी है और इस यात्रा में बड़े संघर्ष हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि गांवदारी, परिवार और उनके साथ रहने वाले लोगों के कृत्यों को एवं अन्य असंवैधानिक विषयों को हमसे न जोड़ा जाए, जिसने जो किया है, उसका फल उसे अवश्य मिलेगा। हम अपने मार्ग पर तब तक चलेंगे, जब तक हमारे इस शरीर में प्राण रहेंगे।
यह भी पढ़ें- Pandit Dhirendra Shastri Brother: शालिगराम की गुंडागर्दी का एक और वीडियो, घर में घुसकर महिलाओं को किया लहूलुहान, देखें वीडियो

Updated on:
01 Jun 2024 09:30 pm
Published on:
01 Jun 2024 09:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर