Bageshwar Dham : पंडित धीरेंद्र शास्त्री दुबई में दरबार लगाने जा रहे हैं। ये दरबार 22 मई से लेकर 26 मई तक लगेगा। इसकी जानकारी पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम के एक्स पर दी है।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री भारत ही नहीं अब शेखों के शहर में भी मशहूर हो गए हैं। बागेश्वर धाम सरकार का दरबार दुबई में लगने जा रहा है। यह दरबार दुबई में 22 मई से लेकर 26 मई तक लगेगा। ये यात्रा चर्चाओं का विषय बनी हुई है कि क्योंकि बाबा बागेश्वर धाम सरकार हिंदू राष्ट्र बनाने की पैरवी लगातार करते आ रहे है।
बागेश्वर धाम सरकार के ऑफिशियल एक्स अकाउंट जानकारी दी है कि दुबई में होने वाले दरबार व कथा के लिए श्रद्धालुओं से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। दुबई के सभी प्रियजनों आत्मीयजनों को बताते हुए हमें प्रसन्नता है कि हम 22 मई से 26 मई तक दुबई में रहेंगे. पांच दिन की यात्रा रहेगी, जिसमें तीन दिन कथा के रहेंगे। बाकी के 2 दिन हम सबसे मिलेंगे, सब कुछ निःशुल्क रहेगा। हमारे प्रियजन और बागेश्वर धाम के परिवारजन हमको बुला रहे हैं। आप सबने मिलकर तैयारी की है, आपको अफवाहों से बचना है।
बता दें कि, एमपी के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में दुबई के बड़े बिजनेसमैन डॉ अब्दुल्ला आ चुके हैं। दुबई में अब्दुल्ला कई बड़ी कंपनियों के मालिक है। डॉ अब्दुल्ला ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के बाद एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वह धीरेंद्र शास्त्री के साथ दिखे थे।