भोपाल

लाल कपड़े में ये फोटो रखकर करें बागेश्वर बाबा का ये 1 उपाय, सालों से रुके काम होंगे पूरे

Bageshwar Dham: बाबा बागेश्वर ने कुछ मंत्र दिए जो लोगों के जीवन की परेशानियों को दूर कर सकता है....

less than 1 minute read
May 02, 2024

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी कथा के जरिए लोगों को कई सारे उपाय बताते रहते हैं। बीते दिनों पटना शहर में हुई कथा में बाबा बागेश्वर ने कुछ मंत्र दिए जो लोगों के जीवन की परेशानियों को दूर कर सकता है। अगर आप भी जीवन में परेशानियों से गुजर रहे है तो बाबा बागेश्वर के इन उपायों को एक बार आजमा कर जरूर देखें।

घर पर करें ये काम

बाबा बागेश्वर ने अपने प्रवचन में भक्तों को सलाह दी कि आम जीवन में परिशानियां आती ही हैं। इसका उपाय भी है जिससे इससे राहत मिले। सलाद दी कि अपने घर में शनिवार और रविवार को एक लाल कपड़ा पर राम दरबार की फोटो या छोटी मूर्ति रखें और सुंदर कांड का पाठ राम दरबार के सामने करें। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि सुबह या दोपहर में दो बजे के बाद या फिर रात में 9 बजे तक ये पाठ कर सकते हैं। इस पाठ करने से आपकी परेशानी धीरे-धीरे कम होनी शुरू हो जाएगी।

व्यवधानों को पार कर बढ़ते रहे

हनुमंत कथा के दौरान बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जब अच्छे काम करोगे, तो कई सारे व्यवधान उत्पन्न होंगे. उन्हें पार करना होगा। उन्होंने कहा कि जब हनुमान जी लंका में मां सीता से मिलने जा रहे थे, तो कई तरह के व्यवधान उनके रास्ते में आने लगे लेकिन सुरसा सहित कई व्यवधानों को पार कर वह लंका तक पहुंचते हैं। ऐसे ही आपको भी सारे व्यवधानों को पार करते हुए जीवन में आगे बढ़ना है।

Published on:
02 May 2024 09:05 am
Also Read
View All

अगली खबर