भोपाल

अब 10वीं पास करने के बाद बन सकेंगे डॉक्टर, अलग से होगी NEET-UG

BAMS Admission: अगर आपको आयुर्वेद में दिलचस्पी है और आप डॉक्टर बनना चाहते है तो यह एक सुनहरा मौका है अपने सपनों को साकार करने का। जानें पूरी खबर..।

2 min read
Nov 04, 2024
BAMS Admission

BAMS Admission: मध्यप्रदेश में रहने वाले जो भी छात्र आयुर्वेद में अपना कैरियर बनाना चाहते है, उनके लिए बड़ी खबर है। अब BAMS में दाखिला लेने के लिए 12वीं पास होने की बाध्यता को खत्म किया जा रहा है।

यह नई व्यवस्था NEET-UG परीक्षा के जरिए लागू की जाएगी, जो विशेष रूप से आयुर्वेदिक संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए होगी। इस बदलाव से कई छात्रों को फायदा होगा, खासकर उन लोगों के लिए जो 10वीं के बाद ही इस क्षेत्र में प्रवेश करना चाहते थे।

सत्र 2025-26 से शुरू होगें एडमिशन

भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (NCISM) ने हाल ही में यह नोटिफिकेशन जारी किया है कि 10वीं पास करने के बाद स्टूडेंट BAMS (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी) में एडमिशन ले सकेगें। इन छात्रों के लिए विशेष NEET-UG परीक्षा होगी। यह फैसला छात्रों को आयुर्वेद में करियर बनाने में मदद करेगा। नए सत्र 2025-26 से इस पाठ्यक्रम में एडमिशन शुरू हो जायेगें । जिससे छात्रों को तैयारी के लिए भी समय मिलेगा।

आयुर्वेद गुरूकुलम में शुरू होगा कोर्स

भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग(NCISM) से मिली जानकारी के अनुसार यह नया कोर्स केवल सेलेक्टेड इंस्टीट्यूशन में ही में ही शुरू किया जाएगा, इन इंस्टीट्यूट्स को 'आयुर्वेद गुरुकुलम' के नाम से जाना जाएगा।

BAMS का नया कोर्स

-एडमिशन के लिए न्यूनतम उम्र 15 साल
-सात-साढ़े सात साल का कोर्स
-शुरुआती दो साल प्री-आयुर्वेद कोर्स
-साढ़े चार साल BAMS की पढ़ाई
-एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप
-कोर्स में संस्कृत, आयुर्वेद का परिचय और अन्य रिलेटेड विषय शामिल ।

Published on:
04 Nov 2024 02:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर