भोपाल

Bharat Bandh: आज भारत बंद, अलर्ट मोड पर आया प्रशासन, जानें क्या खुला , क्या बंद ?

Bharat Bandh 2024: सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति (SC) व जनजाति (ST) आरक्षण में क्रीमीलेयर पर दिए गए फैसले के खिलाफ आज कई संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसलिए जानें आज क्या खुला है, क्या बंद है...

2 min read
Aug 21, 2024
Bharat Bandh 2024

Bharat Bandh 2024: सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC-ST आरक्षण में क्रिमीलेयर और उपवर्गीकरण करने के फैसले के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ मोर्चा ने 21 अगस्त यानी कि आज भारत बंद (Bharat Band On SC,ST Reservation) बुलाया है। जिसके बाद से हर किसी के मन में है कि आज क्या खुला और क्या बंद रहेगा। जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक मध्यप्रदेश में भारत बंद का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। राजधानी भोपाल में सब कुछ रोज की तरह सामान्य है।

Bharat Bandh: भारत बंद का असर

देशव्यापी भारत बंद का भोपाल शहर में कोई खासा असर देखने को नहीं मिल रहा है। व्यापारियों और फैक्ट्री मालिकों के संगठन ने बताया कि हमने बाजारों के एसोसिएशन्स से मामले पर चर्चा की। सभी का कहना है कि भारत बंद को लेकर किसी ने भी व्यापारी संगठनों से न ही संपर्क किया है और ना ही समर्थन मांगा है।

इसलिए बाजार पूरी तरह से खुले रहेंगे, इसके अलावा मंडदीप इंडस्ट्रियल एरिया भी खुले रहेंगे। वहीं बात स्कूलों-ऑफिसों की करें तो ये भी पूरी तरीके से रोज की तरीके खुल रहे हैं। सरकारी और प्राइवेट दफ्तर भी अपने समय पर खुलेंगे।


क्यों बुलाया भारत बंद?

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों एक फैसला सुनाया था, जिसमें कहा गया था कि सभी SC-ST जातियां और जनजातियां समान वर्ग नहीं हैं। कई जातियां ज्यादा पिछड़ी हो सकती हैं। इसके लिए अदालत ने सीवर की सफाई करने वाले और बुनकर का काम करने वालों का उदाहरण दिया था। उन्होंने कहा कि ये दोनों ही जातियां SC कैटेगरी में आती हैं। इस जाति से आने वाले लोग बाकी लोगों से ज्यादा पिछड़े हैं।

भारत बंद को BSP का समर्थन

मायावती की बीएसपी ने भारत बंद को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस आदि पार्टियों के आरक्षण विरोधी षडयंत्र और इसे निष्प्रभावी बनाकर खत्म करने की मिलीभगत की वजह से 1 अगस्त 2024 को SC/ST के उपवर्गीकरण और इनमें क्रीमीलेयर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ रोष और आक्रोश है।

Updated on:
21 Aug 2024 09:51 am
Published on:
21 Aug 2024 09:14 am
Also Read
View All

अगली खबर