24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में कड़ाके की ठंड, पचमढ़ी में 3.8 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान, जानिए कैसे रहेंगे अगले दो दिन

MP weather- उत्तरी राज्यों से आ रही ठंडी हवाओं ने कंपकंपाया, दो दिन में और गिरेगा पारा

less than 1 minute read
Google source verification
Minimum temperature reached 3.8 degrees in Pachmarhi hill station in MP

Minimum temperature reached 3.8 degrees in Pachmarhi hill station in MP

MP weather- मध्यप्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कोहरा भी परेशान कर रहा है। मंगलवार रात जहां कई शहरों में पारा खासा नीचे गिरा वहीं बुधवार की सुबह लोगों की आंखें घने कोहरे के आगोश में खुलीं। कई जगहों पर तो विजिबिलिटी 2 किमी तक ही रही। इधर मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की बात कही है। इससे नए साल मनाने की भव्य योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं। खासतौर पर हिल स्टेशनों पर जाने के प्लान पर पानी फिर सकता है।

भोपाल में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस

मंगलवार रात हिल स्टेशन पचमढ़ी में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस सीजन में यहां पहली बार पारा इतना नीचे गिरा। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

इधर बुधवार को सुबह कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहा। दतिया, गुना, ग्वालियर, इंदौर, खजुराहो, रतलाम, उज्जैन, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सतना आदि शहर कोहरे के आगोश में रहे।

अगले 2 दिनों में ठंड और बढ़ जाएगी

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है। विभागीय विज्ञानियों के अनुसार इस दौरान प्रदेश में कहीं भी पानी गिरने के आसार नहीं हैं। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 2 दिनों में ठंड और बढ़ जाएगी। न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री गिर सकता है। हालांकि इस अवधि में कोहरा कुछ कम रहेगा।

विशेषज्ञों के मुताबिक उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण एमपी में रात में पारा और गिर सकता है। आसमान साफ रहने से भी तापमान में कमी आने की आशंका है। मौसम विभाग ने ठंड से सतर्क रहने की सलाह दी है।