भोपाल

Bhojshala Survey: धार भोजशाला मंदिर है या मस्जिद! सर्वे में मिले तीन स्तंभ, जल्द सामने आएगी सच्चाई

Bhojshala Survey Three pillars found in Dhar इधर जियोलाजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया (GOI) हैदराबाद की टीम ने 4 दिनों तक जो जीपीआर सर्वे किया था, उसकी रिपोर्ट तैयार कर ली है। जीओआई की मुख्य रिपोर्ट लैब में तैयार की जाएगी।

less than 1 minute read
May 29, 2024
Bhojshala Survey Three pillars found in dhar

Bhojshala Survey Three pillars found in Dhar Bhojshala survey: धार की भोजशाला हिंदू मंदिर है या मुसलमानों की मस्जिद, इस रहस्य से पर्दा अब उठने ही वाला है। यहां चल रहे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के सर्वे में बुधवार को कई स्तंभ मिले। प्रवेश द्वार के पास ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) से सर्वे में कई तथ्य सामने आए जोकि सच्चाई सामने ला सकते हैं।

हाईकोर्ट के आदेश पर चल रहा धार भोजशाला का सर्वे 69वें दिन भी जारी रहा। उत्तरी हिस्से में खुदाई में स्तंभों के अवशेष मिले जिनपर आकृतियां बनी हुई हैं। पुरातत्व विभाग ने इन स्तंभों को अपने संरक्षण में ले लिया है।

बुधवार को सर्वे टीम ने सुबह आठ बजे भोजशाला में प्रवेश किया। जीपीआर टीम ने 50 मीटर के दायरे में सर्वे किया, वहीं वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की गई है। हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि भोजशाला के उत्तरी भाग में मिट्टी हटाने का काम किया गया। गर्भगृह में फोटोग्राफी की गई।

कमाल मौलाना दरगाह परिसर में जीपीआर से सर्वे किया जा रहा। कई स्थानों पर मार्किग कर पत्थर रखे गए हैं। भोजशाला में मिले अवशेषों की क्लीनिंग, ब्रशिंग भी की जा रही है। हिंदू पक्ष ने बड़ा दावा करते हुए बताया कि भोजशाला में स्तंभों के तीन अवशेष मिले हैं।

इधर जियोलाजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया (GOI) हैदराबाद की टीम ने 4 दिनों तक जो जीपीआर सर्वे किया था, उसकी रिपोर्ट तैयार कर ली है। जीओआई की मुख्य रिपोर्ट लैब में तैयार की जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर ASI नए स्थानों पर खुदाई का निर्णय ले सकती है जिसमें कुछ दिन का समय लग सकता है।

Updated on:
29 May 2024 08:55 pm
Published on:
29 May 2024 08:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर