भोपाल

भोपाल शहर को मिलेगा दूसरा ‘जिला अस्पताल’, एडवांस टैक्नीक से होगा लैस

MP News: निवर्तमान मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य जिला अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि इसे संपूर्ण अस्पताल के रूप में काम शुरू करने में अभी एक साल लगेगा।

less than 1 minute read
Jun 09, 2025
Image Source: Patrika

MP News:मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों को अब अगले साल तक दूसरा नया जिला अस्पताल मिलने की उमीद है। पुराने सुल्तानिया अस्पताल के सभी विभाग को हमीदिया अस्पताल में स्थानांतरित कर भवन को तोड़कर उसी जगह दूसरा भव्य व आकर्षक जिला अस्पताल बनने जा रहा है।

इसका निर्माण कार्य 2024 में शुरू हुआ और 18 महीने में भवन का निर्माण कार्य पूरा होना है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी अस्पताल का आधा काम हुआ है। फिर भी इसे निर्धारित समय पर अस्पताल विभाग को सौंप दिया जाएगा।

बनने में लगेगा 1 साल

निवर्तमान मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य जिला अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि इसे संपूर्ण अस्पताल के रूप में काम शुरू करने में अभी एक साल लगेगा। इसके साथ ही भोपाल प्रदेश दो जिला अस्पतालों वाला एकलौता जिला बन जाएगा। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार दिन पर दिन जेपी जिला अस्पताल और हमीदिया अस्पताल में मरीजों की भीड़ में बढ़ती जा रही है। दोनों अस्पतालों के डॉक्टरों को बड़ी संख्या में मरीजों के उपचार करने का दवाब है।

अत्याधुनिक तकनीक से होगा लैस

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नया जिला अस्पताल अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीक और सुविधाओं से लैस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल होगा। इसमें 500 बेड के अलावा छह से अधिक ऑपरेशन थिएटर (ओटी), सभी विभागों के ओपीडी, लैब, ब्लड बैंक, विशेषज्ञ डॉक्टर, नर्स प्रशिक्षण और सभी डॉक्टरों के लिए अत्याधुनिक चेबर होंगे। अस्पताल में रोगियों के बैठने, पार्किंग और सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था होगी।

Updated on:
09 Jun 2025 03:54 pm
Published on:
09 Jun 2025 03:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर