भोपाल

दुर्गा पंडाल में हुआ हादसा, हाई टेंशन तार से झुलसे 4 युवक, हालत गंभीर

Bhopal durga pandal : नवरात्रि उत्सव के दौरान भोपाल के करोंद निशातपुरा में बड़ा हादसा, मौके पर पहुंची बिजली विभाग की टीम, एक की हालत गंभीर

less than 1 minute read
Oct 12, 2024

Bhopal durga pandal : नवरात्रि के जश्न के बीच के बड़े हादसे की खबर सामने आई है। मामला राजधानी भोपाल के करोंद निशातपुरा का बताया जा रहा है। जहां शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 4 लोग हाई टेंशन वायर की चपेट में आ गए। जानकारी मिलते ही बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और बिजली कनेक्शन बंद किया।

हाई टेंशन तार से झुलसे

बता दें कि करोंद निशातपुरा में स्थित रतन कॉलोनी में नवरात्रि के मौके पर मां दुर्गा का पंडाल लगाया गया है। देर रात तक हो रहे कार्यक्रम के दौरान एक युवक माइक के खराब वायर सही करने के लिए पाइप के सहारे पंडाल पर चढ़ा। इसी दौरान वह पाइप के पास जा रहे हाईटेंशन वायर की चपेट में आ गया। तीन अन्य लोग भी हादसे का शिकार हो गए।

बिजली की चपेट में आने से सभी बुरी तरह झुलस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को साईं अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

घायलों में माखन साहू(35), बिपिन जाटव(17), दिनेश बिरजा(21) और रोहित जाटव(21) शामिल है। इनमें 35 वर्षीय माखन साहू की हालत गंभीर बताई जा रही है। बिजली की चपेट में आने से साहू के शरीर का आधे से ज्यादा हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है।

Published on:
12 Oct 2024 03:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर