इज्तिमा में आने-जाने वाले धर्मावलंबियों के लिए रेलवे ने दी बड़ी राहत, 2 और 3 दिसंबर को चलेंगी इज्तिमा स्पेशल ट्रेन....
Iztima Special Train: रेल प्रशासन द्वारा भोपाल इज्तिमा के दौरान धर्मावलंबियों की सुविधा और भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की घोषणा की गई है। रेलवे ने ऐलान किया है कि इज्तिमा में आने वाले लोगों के लिए इज्तिमा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। यहां देखें पूरी जानकारी...
भोपाल- इटारसी एक्सप्रेस में दिनांक 02.12.2024 और 03.12.2024 को एक सामान्य श्रेणी कोच नामित किया गया है।
भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस में दिनांक 02.12.2024 और 03.12.2024 को एक सामान्य श्रेणी कोच नामित किया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि नामित कोच की यह सुविधा इज्तिमा के दौरान आने-जाने वाले धर्मावलम्बियों को आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करेगी और यात्रा को सुगमता देगी।