Bhopal Metro: मेट्रो प्रोजेक्ट एमडी ने आइटी पर बैठक लेकर मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को पूरा करने दी एक माह की Time Line, तय समय सीमा में पूरे करने होंगे 10 काम, दिसंबर में भोपालवासियों को मिल सकता है राहत के साथ हाइटेक सिक्योर सफर
Bhopal Metro Latest Update: भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट में आइटी सिस्टम के दस काम यात्रियों को राहत देंगे। मेट्रों को आमजन के लिए हाइटेक यही बनाएंगे, लेकिन इनका काम अब तक पूरा नहीं हो पाया। एमडी मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट एस कृष्णा चैतन्य ने बैठक लेकर कामों को इसी माह पूरा करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: