Bhopal News: अशोक नगर से बेहद गंभीर हालत में राजधानी भोपाल के एम्स पहुंची थी 13 साल की किशोरी
Bhopal news: भोपाल एम्स(AIIMS) की इमरजेंसी में 4 जुलाई को अशोक नगर की 13 वर्षीय बच्ची सिर में एक बड़े ट्यूमर के साथ पहुंची थी। उसकी हालत गंभीर थी। क्योंकि उसके सिर में ट्यूमर काफी बड़ा हो चुका था। उसका आकार फुटबॉल के जितना था। ये ट्यूमर सिर से बाहर आ गया था।
उसकी स्थिति को देखते हुए न्यूरोसर्जरी विभाग की टीम ने एमआरआई जांच के आधार पर तत्काल सर्जरी की प्लानिंग बनाई। उसके बाद ऑपरेशन शुरू किया। AIIMS के डॉक्टर्स ने 8 घंटे की सफल सर्जरी कर ट्यूमर निकाला। बच्ची जब अस्पताल पहुंची थी तब उसकी स्थिति बेहद खराब थी।
भोपाल एम्स की जांच में सामने आया था कि मस्तिष्क का यह ट्यूमर सिर को नष्ट कर बाहर आ गया था। जरा भी देरी होती तो मरीज की जान जाने का खतरा था।