भोपाल

हवाई यात्री कृपया ध्यान दें… भोपाल की कई फ्लाइट्स के समय में बदलाव, देखें लिस्ट

Bhopal News: दिल्ली एयरपोर्ट पर रनवे के मेंटेनेंस कार्य के चलते राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एयर इंडिया एवं इंडिगो की फ्लाइट का संचालन समय बदल गया है।

less than 1 minute read
Jun 16, 2025
Raja Bhoj International Airport winter schedule flight (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)

Bhopal News: दिल्ली एयरपोर्ट पर रनवे के मेंटेनेंस कार्य के चलते राजधानी भोपाल राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट(Raja Bhoj International Airport) से एयर इंडिया एवं इंडिगो की फ्लाइट का संचालन समय बदल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने रविवार को जारी शेड्यूल में लाइट के परिवर्तित टाइम एवं निरस्त किए गए ऑपरेशन की जानकारी जारी की है।

यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह इंडिगो एवं एयर इंडिया कॉल सेंटर के संपर्क में रहें। आने वाले दिनों में अपडेट जानकारी उन्हें कॉल सेंटर एवं मोबाइल संदेश के माध्यम दी से जाएगी। दिल्ली एयरपोर्ट पर सीमित रनवे संचालन के कारण इन परिवर्तनों को आवश्यक बताया गया है।

प्रभावित उड़ानों का ब्योरा

लाइट 6 ई5025/2215 (इंडिगो):

संशोधित प्रस्थान समय: अब सुबह 7 बजे (पहले 7.10 बजे)

भोपाल आगमन का समय पूर्ववत सुबह 6.30 बजे रहेगा।

लाइट एआइ 2527/2528 (एयर इंडिया)

संशोधित आगमन: अब सुबह 5.45 बजे (पहले: 7.15 बजे)

संशोधित प्रस्थान: 6.25 बजे (पहले: 8.5 बजे)

लाइट एआई433/434 (एयर इंडिया)

संशोधित आगमन: दोपहर 3.45 बजे (पहले: 4 बजे)

संशोधित प्रस्थान: 4.25 बजे (पहले: 4.40 बजे)

लाइट 6 ई 2127/2587 (इंडिगो)

रद्द की गई (पहले आगमन: 4.20 बजे, प्रस्थान: 4.50 बजे)

Published on:
16 Jun 2025 07:39 am
Also Read
View All

अगली खबर