17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद सवालों के घेरे में MP का एयरपोर्ट, हो चुकी हैं विमान दुर्घटनाएं

Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के बाद 450 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए है। यहां पूर्व में कई प्लेन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

ahmedabad air india plane crash
ahmedabad air india plane crash (फोटो सोर्स: ANI)

Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के बाद 450 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए है। यहां पूर्व में कई प्लेन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, हालांकि गनीमत है कि बड़े हादसे टल गए। एक बार जहां विमान के आगे सुअर आ गया, तो वहीं दूसरी बार विमान के हवा में पहुंचने के बाद विंड स्क्रीन के कांच में क्रेक आ गया। इतना ही नहीं लैंडिंग के दौरान भी एक विमान का टायर बर्स्ट हो गया था। तीनों हादसों में कोई जनहानि नही हुई, लेकिन एयरपोर्ट और यहां से आने-जाने वाले उड़ानों पर सवाल खड़ा हो गया है।

ये भी पढ़े - Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे से दहला देश, शहर भी गमगीन, दी भावभीनी शृद्धांजलि

750 एकड़ में फैला है एयरपोर्ट

डुमना एयरपोर्ट(Dumna Airport) लगभग 750 एकड में फैला हुआ है। एयरपोर्ट के आसपास जंगल लगे है। यहां अक्सर जंगली जानवर घुस जाते है। 04 फरवरी 2025 को एयरपोर्ट के रनवे के पास सियार घुस गया था। उस वक्त रनवे पर एक प्राइवेट प्लेन खड़ा था। यदि उड़ान भरने या लैंडिंग के दौरान सियार रनवे पर आ जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

टूट चुकी है सुरक्षा दीवार

27 जून 2024 को एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार बारिश के कारण ढ़ह गई थी। आनन-फानन में उसे बनाया गया। ऐसे में पूरे एयरपोर्ट की सुरक्षा खतरे में आ गई थी। वहीं अगस्त 2024 में एयरपोर्ट के बाहर लगी केनोपी और तीन मई 2025 में हवा के कारण एयरपोर्ट का कांच का दरवाजा भी टूट चुका है।

ये भी पढ़े - Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे में इंदौर की बहू की मौत, बेटे का जन्मदिन मनाने जा रही थी लंदन

बोइंग चलाया, फिर 2023 में समेटा

दो फरवरी 2023 को स्पाइस जेट ने अपने सभी बोमबार्डियर विमानों को हटाकर सभी रूटों पर बोइंग विमान किए थे। इनमें जबलपुर भी शामिल था। लेकिन दो मार्च 2023 से एकाएक स्पाइस ने बोइंग की सभी उड़ाने बंद कर दी थीं। इसके बाद कपनी ने डुमना एयरपोर्ट से अपना बोरिया बिस्तर समेटा और निकल गई।

मिली थी धमकी

02 सितबर 2024 को इंडिगो की लाइट ने 69 लायर्स के साथ निर्धारित समय पर उड़ान भरी। विमान में चार क्रू मेबर्स भी सवार थे। विमान हवा में पहुंचा, इस दौरान क्रू मेबर ज्योतिस्मिता सैकिया को वॉशरूम में कागज मिला। जिसमें नीले रंग से विस्फोट ञ्च 9 लिखा था। विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई।

ये भी पढ़े - एमपी में 200 फीट चौड़ी होगी ये सड़क, हो गया सर्वे

19 दिसबर 2023

मामला : एलाइंस एयर के विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी। 45 लायर्स सवार थे।। उड़ान भरने के लगभग 20 मिनिट बाद अचानक कॉकपिट के सामने की विंड स्क्रीन में क्रेक आ गया। पायलट्स ने इसकी जानकारी एटीसी को दी और कुछ ही देर में विमान की वापस डुमना एयरपोर्ट पर लैंडिग की गई।

12 जनवरी 2022

मामला- एयर इंडिया के विमान ने 55 यात्री और सात क्रू मेबर्स के साथ दिल्ली से जबलपुर की उड़ान भरी। विमान ने एयरपोर्ट पर लैंड किया। रनवे पर पायलट ने विमान को मोडऩे का प्रयास किया, तभी पिछला चक्का फटा और विमान अनियंत्रित होकर संकेतक लाइट को तोड़ता हुआ रनवे से बाहर आ गया।

ये भी पढ़े - 30 जून तक बंद रहेंगे ये रास्ते, सात मार्गों पर डायवर्सन

04 दिसंबर 2015

मामला- स्पाइस जेट की लाइट मुंबई से डुमना एयरपोर्ट आई। लाइट रनवे पर पहुंची ही थी कि सामने से सुअर टकरा गया। लाइट रनवे से उतर गई। यात्री बाल-बाल बचे। डीजीसीए ने 28 दिसबर 2015 से लायसेंस रद्द कर दिया। जांच के बाद आठ जनवरी 2016 को बहाल किया।

वर्तमान में उड़ानें

●जबलपुर दिल्ली जबलपुर
●जबलपुर मुंबई जबलपुर
●जबलपुर हैदराबाद जबलपुर
●जबलपुर इंदौर जबलपुर
●जबलपुर बिलासपुर जबलपुर
●जबलपुर भोपाल जबलपुर
●जबलपुर बेंगलुरु जबलपुर