
ahmedabad air india plane crash (फोटो सोर्स: ANI)
Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना को लेकर राजधानी में भी शोक की लहर है। शहर के अनेक संगठनों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। हादसे को लेकर विधायक आरिफ मसूद की ओर से एमपी नगर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मृतकों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, एमपी में बढ़ी टेंशन..
सेवानिवृत्त अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है। फेडरेशन के अरुण वर्मा ने कहा कि यह बहुत दुखद हादसा है, जो देश कभी भूल नहीं पाएगा। इसी प्रकार परमशक्ति सेवा समिति के आचार्य गंगाप्रसाद शास्त्री ने भी इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इस हादसे में मारे गए लोगों की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की है। अखिल भारती कायस्थ महासभा और राजा राम कृष्ण बाई ट्रस्ट नेवरी द्वारा गुरुवार को भगवान चित्रगुप्त आरती के बाद अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में मृत यात्रियों के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। प्लेन क्रैश हादसे में मारे गए लोगों को मध्यप्रदेश सद्भावना मंच के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी।
राजभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अहमदाबाद(Ahmedabad Plane Crash) जाने वाली फ्लाइट को सुरक्षा कारणों के चलते निरस्त किया गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने कहा कि 24 घंटे के बाद ही इस फ्लाइट के संचालन पर फैसला लिया जा सकेगा। गुरुवार को यात्रियों को बताया गया कि अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सोमवार दोपहर हुए भीषण विमान हादसे के चलते राजधानी से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है। यह फ्लाइट दोपहर 2:40 पर भोपाल से रवाना होती है। इससे पहले यह फ्लाइट दोपहर 1:50 बजे अहमदाबाद से भोपाल पहुंची थी, लेकिन अहमदाबाद में रनवे बंद होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया।
एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर एआई-171(Ahmedabad Air India Plane Crash) सोमवार दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुई थी, लेकिन महज दो मिनट बाद, दोपहर 1:40 बजे यह बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान एयरपोर्ट की सीमा से सटी एक इमारत से टकरा गया।
भोपाल एयरपोर्ट पर रोजाना 36 से 38 फ्लाइट्स की आवाजाही होती है। इसमें से छह फ्लाइट्स एयर इंडिया और बाकी अन्य सभी इंडिगो कंपनी की हैं। देश के अलग-अलग शहरों से आने-जाने वाली फ्लाइट्स के चलते भोपाल एयरपोर्ट का प्रतिदिन का फुट फाल 3500 से लेकर 4500 तक रहता है।
Published on:
13 Jun 2025 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
