Route Diversion: जबलपुर में दमोहनाका-मदन महल लाईओवर के लोकार्पण विवाद पर राजनीति गर्म है। उधर, दमोहनाका साइट पर नाली और सड़क का काम सुस्त चाल से चल रहा है। हालांकि, काम में तेजी लाने के दावे के साथ 30 जून तक के लिए निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग ने आवाजाही मार्ग को हार्ड बेरिकेडिंग के साथ बंद कर दिया है।
निर्माण एजेंसी का कहना है कि काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। लेकिन, लोकार्पण में जानबूझकर देरी करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वे आमजन के साथ शनिवार शाम चार बजे लाईओवर का ‘लोकार्पण’ का करेंगे। इस मामले में भाजपा नेताओं का कहना है काम अभी अधूरा है। ऐसे में लाईओवर के लोकार्पण का रिस्क नहीं उठाया जा सकता। काम पूरा होते ही लोकार्पण किया जाएगा।
ये भी पढ़े - एमपी में 200 फीट चौड़ी होगी ये सड़क, हो गया सर्वे
सात मार्गों पर डायवर्सन दिए जाने के बाद शुक्रवार को राहगीरों को गंतत्व तक पहुंचने के लिए लबा फेरा लगाना पड़ा। दिन में कई बार जाम लगने से भी लोग परेशान हुए। अधारताल से दमोहनाका की ओर आने वाली मेट्रो बस, हैवी वीकल, कार, ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा को गोहलपुर थाने से अमखेरा रोड खजरी बायपास की ओर डायवर्ट किया गया है। हालांकि, इस मार्ग से होकर शहर की ओर से आने वाले दोपहिया चालकों को नहीं रोका गया। उनके लिए शांति नगर चौक से दाहिने ओर मुड़कर पाटन मार्ग से आवाजाही की व्यवस्था की गई थी।
रानीताल चौक से दमोहनाका की ओर आने वाली मेट्रो बस, हैवी वीकल, कार, ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा को बल्देवबाग चौक से एमआर-4 रोड की ओर बायीं ओर डायवर्ट किया गया है। इस मार्ग पर दोपहिया वाहनों के लिए गोपाल आर्केड पिलर नबर 33 से बाईं ओर रूट डायवर्ट किया गया है। इस रूट से आवाजाही के दौरान राहगीरों को भटकना पड़ा। बड़ी संया में राहगीर शिव नगर से होकर निकले।
शहर जिला(MP News) कांग्रेस कमेटी की विज्ञप्ति में कहा गया है कि लाईओवर का निर्माण चार महीने पहले पूरा हो गया है। लेकिन, भाजपा नेताओं की आपसी खींचतान और श्रेय की राजनीति के कारण जनता के उपयोग में नहीं आ पाया। जनता के अधिकार को समान देते हुए, शहर कांग्रेस कमेटी विशेष जनलोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन करेगी। शनिवार शाम चार बजे दशमेश द्वार के ऊपर लाईओवर का लोकार्पण किया जाएगा।
पाटन व आइएसबीटी चौक से दमोहनाका की तरफ आने वाले वाहनों को आइएसबीटी से खजरी बायपास होते हुए अमखेरा रोड की ओर डायवर्ट किया गया है। इस मार्ग पर आने वाले दोपहिया वाहनों के लिए मेट्रो हॉस्पिटल की बायीं ओर के डायवर्टेड रूट का इस्तेमाल करने की व्यवस्था थी। लेकिन, इस मार्ग पर दिन में कई बार जाम लगा।
Published on:
14 Jun 2025 09:46 am