Ahmedabad Plane Crash: इंदौर के राज मोहल्ले में रहने वाले एक परिवार की सारी खुशियां मातम में बदल गई। अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में इंदौर की बहू हरप्रीत होरा की दर्दनाक मौत हो गई। हरप्रीत अपने पति रॉबी होरा से मिलने व जन्मदिन मनाने लंदन जा रही थी। भीषण हादसे के बाद शुक्रवार को रॉबी लंदन से इंदौर आ रहा है, जिसके बाद परिवार के सभी लोग अहमदाबाद जाएंगे।
बता दें कि, अहमदाबाद से गैटविक (ब्रिटेन) जा रहे एयर इंडिया विमान के 241 यात्रियों के लिए गुरुवार को यमराज पक्षी बनकर आए। इस विमान हादसे में मारे गए 241 यात्रियों में इंदौर की बहू भी शामिल है। एयर इंडिया की ओर से यात्रियों की जो सूची जारी की गई उसमें 65वें नम्बर पर हरप्रीत होरा का नाम भी शामिल है।
इस मामले में रॉबी के चाचा राजेंद्रसिंह होरा का बयान सामने आया है। राजेंद्रसिंह होरा ने बताया कि, अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में उनकी बहू हरप्रीत की भी मौत हो गई। रॉबी आज लंदन से इंदौर आ रहा है। फिर परिवार के सभी लोग आज शाम में अहमदाबाद जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, हरप्रीत का मायका अहमदाबाद में है। वह अपने पिता से मिलकर लंदन जा रही थी।
राजेंद्रसिंह होरा ने बताया कि, हरप्रीत 19 जून को लंदन जाने की टिकट कराने वाली थी लेकिन पति का जन्मदिन 16 जून को होने के चलते पहले ही टिकट करवाली। एनवक्त पर लिया गया ये फैसला हरप्रीत के मौत का करण बना।
Updated on:
13 Jun 2025 04:04 pm
Published on:
13 Jun 2025 12:24 pm