Bhopal to Pune flight booking: अगर आप भी भोपाल के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरते हैं, तो ये खबर आपके लिए है, इंडिगो एयरलाइन्स ने भोपाल-पुणे के लिए फ्लाइट शुरू कर दी है, जारी किया टाइम शेड्यूल...
Bhopal To Pune Flight Booking: राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पुणे के लिए डायरेक्ट फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। लंबे समय से सर्वे कर रही इंडिगो एयरलाइंस में भोपाल से पुणे के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की घोषणा की है। तो अगर आप भी भोपाल एयरपोर्ट से ही हवाई यात्रा करते हैं, तो ये खबर आपको खुश कर देगी।
भोपाल से पुणे के लिए शुरुआती किराया 4694 निर्धारित किया गया है। एयरपोर्ट प्रबंधन में दावा किया है कि जल्द ही कोलकाता उड़ान का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा।
उल्लेखनीय की भोपाल से पुणे के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की मांग पिछले 1 साल से की जा रही थी। इंडिगो एयरलाइंस से पहले भी पुणे के लिए उड़ान सेवा शुरू की थी, लेकिन बाद में से बंद कर दिया गया था।
लेकिन अब दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर यात्रियों की बढ़ती संख्या के आधार पर इंडिगो ने एक बार फिर नया शेड्यूल जारी किया है।