भोपाल

फेसबुक पर लाइव वीडियो देखकर घर की ओर भागे पिता, कमरे में इस हाल में मिला बेटा…

Facebook live - एक युवक ने अपने फेसबुक पर लाइव वीडियो चलाया जिसे देखकर उसके पिता घर की ओर भागे।

2 min read
Apr 05, 2025
Bhopal youth commits suicide by playing live video on Facebook

Facebook live - एमपी की राजधानी भोपाल में एक ऐसी वारदात हुई जोकि हर किसी को दुखी कर गई। एक युवक ने अपने फेसबुक पर लाइव वीडियो चलाया जिसे देखकर उसके पिता घबरा उठे और घर की ओर भागे। घर पहुंचे तो देखा कि बेटा फांसी पर झूल रहा है। उसने आत्महत्या कर ली थी। युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को सुसाइड का जिम्मेदार बताया। उसने चार साल पहले प्रेम विवाह किया था लेकिन बाद में पत्नी मायके चली गई और दहेज का केस लगा दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि वह राजीनामा करने के नाम पर पैसे लेती रहती थी।

राजधानी के अशोका गार्डन के गौतम नगर में रहनेवाले एक युवक अभिषेक बचले ने खुदकुशी कर ली। 25 वर्षीय युवक ने फेसबुक पर लाइव वीडियो चलाते हुए फांसी लगा ली। आत्महत्या के लिए अपनी पत्नी काजल, उसके माता-पिता और भाई-बहन को जिम्मेदार बताया। युवक ने कहा कि इन लोगों के कारण मेरा जीवन बर्बाद हो गया है।

देर रात फेसबुक पर चल रहा लाइव वीडियो अभिषेक के पिता ने भी देखा, वे घबराए हुए तुरंत घर पहुंचे लेकिन बेटा फांसी के फंदे पर झूलता मिला। अशोका गार्डन पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

दोनों का कोर्ट में राजीनामा होनेवाला था

पुलिस ने बताया कि पत्नी काजल यादव से कलह के कारण उसने यह कदम उठाया। दोनों की तीन साल की एक बेटी भी है। अभिषेक के पिता मारूति बचले के मुताबिक शुक्रवार को दोनों का कोर्ट में राजीनामा होनेवाला था लेकिन पेशी आगे बढ़ गई थी। पेशी के बाद काजल घर आई और बेटी को अपने साथ ले जाना चाहती थी, जिस पर दोनों का विवाद हो गया था।अभिषेक ने खाना खाकर सोने चला गया लेकिन देर रात आत्महत्या कर ली।

Published on:
05 Apr 2025 09:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर