भोपाल

बिहार में आरजेडी के विरोध से भड़के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किया बड़ा ऐलान

shastri bihar statement एमपी के इंटरनेशनल कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा ऐलान किया है।

2 min read
Mar 11, 2025
shastri bihar statement

shastri bihar statement एमपी के इंटरनेशनल कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बिहार में चल रही हनुमंत कथा के विरोध के बाद यह ऐलान किया। पंडित शास्त्री ने कहा है कि वे अब हिंदुओं को एकजुट करने के लिए देशभर में पदयात्रा करेंगे, बिहार और यूपी में भी पैदल यात्रा पर निकलेंगे। बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए पंडित शास्त्री के इस ऐलान के अपने राजनैतिक निहितार्थ हैं। आरजेडी के नेता पंडित धीरेंद्र शास्त्री और उनके कार्यक्रमों का विरोध कर रहे हैं। इससे भड़के पंडित शास्त्री ने कथा में पदयात्रा निकालने की बात कही। उनके इस कदम को अपने विरोधियों की हवा निकालने का प्रयास बताया जा रहा है।

एमपी के छतरपुर के बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री अब भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए देशव्यापी पदयात्रा करेंगे। वे पहले यूपी और फिर बिहार में भी पदयात्रा निकालेंगे। बिहार के गोपालगंज के भोरे प्रखंड के रामनगर मठ पर आयोजित कथा में उन्होंने यह अहम घोषणा की।

बिहार में चल रही हनुमंत कथा को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री सुर्खियों में है। यहां आरजेडी द्वारा उनका विरोध किया जा रहा है। आरजेडी विधायक खालिद अनवर और पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया। कथा के चौथे दिन उन्होंने विरोध कर रहे लोगों को करारा जवाब देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को राम के नाम से दिक्कत है लेकिन हमारा काम जारी रहेगा।

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री Dhirendra Shastri ने विरोधियों पर करारा वार करते कहा कि हाथी चले बाजार, कुत्ता भौंके हजार। उन्होंने हिंदू राष्ट्र के लिए फिर से पदयात्रा निकालने की भी बात कही। पंडित शास्त्री ने बताया कि एक पदयात्रा यूपी में और फिर बिहार में पदयात्रा करेंगे।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने में क्या हर्ज है? यहां रह रहे लाखों-करोड़ों हिंदू के हित की बात है। 1947 में मजहब के नाम पर देश के दो टुकड़े कर दिए गए, मुस्लिमों के पाकिस्तान बना दिया। तो अब भारत को क्यों न हिंदू राष्ट्र बनाया जाए?

पंडित शास्त्री ने कहा कि हम हिंदू राष्ट्र के लिए फिर से पदयात्रा करेंगे। इसकी शुरूआत मध्यप्रदेश से हो चुकी है, दूसरी यात्रा यूपी में होगी। फिर बिहार में भी पदयात्रा करेंगे।

Updated on:
14 Aug 2025 04:52 pm
Published on:
11 Mar 2025 02:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर