
Umang Singar's wife Pratibha Mudgal
Umang Singar मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार पर गंभीर आरोप लगे हैं। सिंगार की पत्नी प्रतिभा मुद्गल ने ही उन्हें कठघरे में खड़ा किया है। उमंग सिंगार की महिला मित्र से जुड़े मामले में उन्होेंने पति के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। प्रतिभा मुद्गल के वकील ने तो उमंग सिंगार पर बेहद संगीन इल्जाम लगाए। वकील वीवी गौतम ने आरोप लगाया कि उमंग सिंगार और उनके कुछ साथी हाई प्रोफाइल महिलाओं को फांसकर उनका शोषण करते हैं। इधर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का बचाव किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सिंगार के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की महिला मित्र की मौत के केस में पत्नी प्रतिभा मुद्गल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है। पत्नी का आरोप है कि सिंगार ने अपने रिश्तेदार आईपीएस अधिकारी की सहायता से इसे आत्महत्या का केस बना दिया है। महिला मित्र की हत्या हुई या ये वाकई आत्महत्या है, यह बात स्पष्ट होनी चाहिए। प्रतिभा के मुताबिक महिला मित्र के बेटे ने डीजीपी को पत्र लिखकर कहा था कि उनकी मां की हत्या की गई।
बता दें कि सन 2021 में महिला मित्र का शव उमंग सिंघार के बेडरूम में मिला था। इस केस में पुलिस जांच पर सवाल उठाते हुए प्रतिभा मुद्गल ने सुप्रीम कोर्ट में 142 पेज की याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि महिला मित्र के बेटे ने 18 मई 2021 को डीजीपी को पत्र लिखकर साफ तौर पर लिखा था कि उनकी मां की हत्या की गई है। प्रतिभा मुद्गल ने सुप्रीम कोर्ट से मामले की गहराई से जांच की मांग की।
इधर प्रतिभा के वकील वीवी गौतम ने उमंग सिंगार पर बेहद संगीन इल्जाम लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि उमंग सिंघार अपने कुछ साथियों के साथ हाई-प्रोफाइल महिलाओं को फंसाकर उनका शोषण करते हैं। महिला मित्र को भी कुछ इसी तरह फंसाया गया था।
विवादों में फंसे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का हालांकि पार्टी ने बचाव किया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने एक्स हेंडल पर इन आरोपों को बीजेपी की साजिश करार दिया। पटवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सिंगार के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है।
जीतू पटवारी ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा-
मप्र में विगत कुछ महीनों से @BJP4MP सत्ता में बैठे लोग कर्ज, क्राइम, करप्शन और कमीशन जैसे ज्वलंतशील मुद्दों और बुनियादी समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए व्यक्तिगत आरोप की घृणित राजनीति कर रहे हैं!
पहले श्री @HemantKatareMP जी द्वारा उठाए गए भ्रष्टाचार के प्रामाणिक सबूतों के बावजूद दुर्भावनापूर्ण मुकदमे दर्ज किए गए! अब नेता प्रतिपक्ष श्री @UmangSinghar जी को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है!
मप्र में नर्सिंग, परिवहन, जल जीवन मिशन जैसे कई घोटाला हुए! भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मसलों के साथ अपराध भी बढ़ते जा रहे हैं! युवा, दलित, किसान, ओबीसी, आदिवासी वर्ग सबसे ज्यादा परेशान है!
@DrMohanYadav51 सरकार इन मुद्दों पर जवाब देने की बजाय, जनता का ध्यान भटकाने के लिए नई-नई नाकाम कोशिशें कर रही हैं! मप्र की जागरूक जनता भाजपा के इस खेल को देख और समझ रही है।
Updated on:
14 Aug 2025 05:04 pm
Published on:
07 Mar 2025 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
