भोपाल

एमपी में बड़ा बदलाव, अब सीधी सड़कें बनेंगी, नहीं होंगे मोड़, एरियल डिस्टेंस से घुमावदार रोडों से मिलेगी मुक्ति

Straight roads will be built in MP from aerial distance एमपी में एरियल डिस्टेंस से बनेगी सीधी सडकें

2 min read
Oct 22, 2024
Straight roads will be built in MP from aerial distance

मध्यप्रदेश में सड़क निर्माण में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। राज्य में अब सीधी सपाट सड़कें बनेंगी, इनमें ज्यादा मोड़ नहीं होंगे। प्रदेश में एरियल डिस्टेंस यानि हवाई दूरी के आधार पर निर्माण करने से घुमावदार रोडों से मुक्ति मिलेगी। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने अफसरों की बैठक में एरियल डिस्टेंस के आधार पर ही सड़कों के निर्माण के प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इसकी शुरुआत प्रदेश के बड़े शहरों से सीमांत जिलोंं तक जानेवाली सड़कों से की जाएगी।

एमपी में आधारभूत संरचनाओं के विकास पर फोकस किया जा रहा है जिसके अंतर्गत रोड निर्माण में कई प्रयोग भी किए जा रहे हैं। देश के दूसरे राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिसेस अपनाने पर भी बल दिया जा रहा है। इसके लिए विभागीय अधिकारियों ने बाकायदा दूसरे राज्यों का दौरा कर वहां सड़क निर्माण पर स्टडी की।

अफसरों ने विभाग के मंत्री राकेश सिंह के समक्ष दूसरे राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिसेस का प्रेजेंटेशन दिखाया। इसमें ड्रोन एनालिटिक्स मॉनिटरिंग सिस्टम और बिटुमिन में वेस्ट प्लास्टिक के इस्तेमाल की बात भी शामिल है। इन्हें अब एमपी में भी सड़क निर्माण में लागू किया जाएगा।

इसके साथ ही मंत्री राकेश सिंह ने अधिकारियों से एरियल डिस्टेंस - हवाई दूरी के आधार पर सड़क निर्माण के प्रोजेक्ट बनाने को कहा। एरियल डिस्टेंस से रोड निर्माण से जहां सड़कें सीधी बनेंगी, दूरी कम होगी वहीं तय होगी घुमावदार रोडों से मुक्ति मिल जाएगी। एरियल सर्वे के बाद सीधी सड़क बनाने के काम की शुरुआत प्रदेश के बड़े शहरों से जिलों के बीच रोड निर्माण से की जाएगी।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने विभाग के सभी मुख्य अभियंताओं और कार्यपालन यंत्रियों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। मंत्री राकेश सिंह का मानना है कि इससे रोड एक्सीडेंट भी कम होंगे, वाहनों के आवागमन में दिक्कत नहीं होगी।

Published on:
22 Oct 2024 08:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर