Sheopur Collector Kishore Kumar Kanyal श्योपुर कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की कांग्रेस ने की थी शिकायत
मध्यप्रदेश में श्योपुर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02- विजयपुर एवं सीहोर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 156 बुधनी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। विजयपुर सीट से कांग्रेस से बीजेपी में आए वनमंत्री रामनिवास रावत चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेसी नेता उन्हें हर हाल में सबक सिखाना चाहते हैं जिसके लिए विजयपुर उपचुनाव पूरी दमखम से लड़ा जा रहा है। यहां से चुनाव आयोग को दो दर्जन से ज्यादा शिकायतें भी मिल चुकी हैं। कांग्रेस की शिकायत पर श्योपुर के कई अफसरों को भी हटाया जा चुका है पर पार्टी श्योपुर के कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल को हटाने की मांग पर अड़ी है। इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस की शिकायत को तथ्यहीन पाया है।
इससे पहले चुनाव आयोग कांग्रेस की शिकायत पर श्योपुर जिले के विजयपुर के एसडीएम उदय सिंह सिकरवार को हटा चुका है। आयोग ने एसडीएम के अलावा जनपद सीईओ को हटाने की भी कार्रवाई जबकि तहसीलदार के स्थानांतरण पर स्थगन दिया। इस बीच कांग्रेस ने किशोर कुमार कन्याल को कलेक्टर के रूप में श्योपुर स्थानांतरित करने के खिलाफ शिकायत की।
चुनाव आयोग में कांग्रेस की शिकायत पर हुई जांच में पाया गया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता 15 अक्टूबर को लागू हुई, जबकि राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित अवधि शुरू होने के पूर्व 10 अक्टूबर को ही किशोर कुमार कन्याल का स्थानांतरण कर दिया गया था। निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के नोटिफिकेशन की तिथि भी 29 अक्टूबर से प्रारंभ होने से स्थानांतरण प्रतिबंधित अवधि के पूर्व ही होना पाया गया। इस प्रकार आयोग की जांच में यह शिकायत तथ्यहीन पाई गई है।
एसडीएम विजयपुर, (जिला श्योपुर) उदय सिंह सिकरवार के खिलाफ आयोग में शिकायत की गई थी। मामले की जांच कराने के बाद आयोग ने उदय सिंह सिकरवार का स्थानांतरण ज़िले से बाहर करने के निर्देश दिए थे।
गुना जिले में पदस्थ तहसीलदार अमिता तोमर का राज्य शासन द्वारा प्रतिबंधित अवधि में श्योपुर जिले में स्थानांतरण किया गया था। उनके स्थानांतरण को लेकर शिकायत की गई जिसके बाद निर्णय लेकर अनिता तोमर के स्थानांतरण के क्रियान्वयन को स्थगित किया गया।
इसी प्रकार जनपद पंचायत कराहल के सीईओ अशोक शर्मा के खिलाफ उनका मूल निवास विजयपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने की आयोग में शिकायत की गई थी। जांच उपरांत आयोग द्वारा जनपद सीईओ को हटाने के निर्देश दिए गए।