भोपाल

अरबपति बिल्डर को बचा रहे एमपी के बड़े बीजेपी नेता! पूर्व मंत्री भी घिरे

bhupendra hemant case बीजेपी नेताओं पर अरबपति बिल्डर सौरभ शर्मा को बचाने का आरोप

2 min read
Jan 27, 2025
bhupendra hemant case

मध्यप्रदेश के अरबपति बिल्डर पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा केस Saurabh Sharma Case सोमवार को फिर चर्चा में आ गया। दिनभर उसके सरेंडर करने की बात उठती रही। बाद में साफ हुआ कि सौरभ शर्मा ने लोकायुक्त कोर्ट में सरेंडर के लिए आवेदन दिया है। इधर कांग्रेस नेता विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने मामले में बीजेपी को घेरा है। उन्होंने पूछा कि सौरभ शर्मा को किन नेताओं का संरक्षण है जिसकी वजह से उसे गिरफ्तार नहीं किया? हेमंत कटारे ने पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को भी मामले में घेरा।

अग्रिम जमानत अर्जी खारिज हो जाने के बाद सौरभ शर्मा अब सरेंडर करना चाहता है। इसके लिए उसने कोर्ट को आवेदन दे दिया है। सौरभ शर्मा के वकील के द्वारा प्रस्तुत किए गए इस आवेदन पर अब कोर्ट विचार करेगी। अपनी सुरक्षा सहित तीन बिंदुओं का उल्लेख करते हुए सौरभ शर्मा Saurabh Sharma ने आवेदन देते हुए सरेंडर करने की बात कही है।

सरेंडर के आवेदन के बाद कांग्रेसी सक्रिय हो गए। उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सौरभ शर्मा को गिरफ्तार नहीं करने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सौरभ शर्मा Saurabh Sharma को किन बीजेपी नेताओं का संरक्षण है? हेमंत कटारे ने इस मामले में कोर्ट से स्वत: संज्ञान लेने का आग्रह किया।

कांग्रेस नेता हेमंत कटारे ने इस केस में एक बार फिर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह को घेरा। उन्होंने दोबारा कहा कि पूर्व मंत्री ने नोटशीट लिखकर सौरभ शर्मा की नियुक्ति करवाई थी। कटारे ने सवाल उठाया कि क्या उसी तरीके से सौरभ शर्मा को बचाया भी जा रहा है?

हेमंत कटारे ने कहा कि मुझे विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि सौरभ शर्मा कोर्ट के अंदर आया, आवेदन लगाया और वापस भी चला गया। इतना सब होने के बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका। कटारे ने जांच एजेंसियों पर बीजेपी नेताओं का दबाव होने का आरोप लगाया।

बता दें कि 18 दिसंबर को लोकायुक्त ने भोपाल में सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापा मारा था। 19 दिसंबर को मेंडोरी गांव में एक कार में 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये कैश बरामद किए गए।

Published on:
27 Jan 2025 08:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर