भोपाल

भोपाल में गणेश विसर्जन चल समारोह पर पथराव, बिफराए विधायक, मंत्री

Bhopal News- एमपी की राजधानी भोपाल में गणेश विसर्जन चल समारोह में पथराव हुआ। सोमवार रात डीआईजी बंगला की ओर जा रहे जुलूस पर पत्थर फेंके गए।

2 min read
Sep 09, 2025
BJP leaders furious over stone pelting on Ganesh procession in Bhopal

Bhopal News- एमपी की राजधानी भोपाल में गणेश विसर्जन चल समारोह में पथराव हुआ। सोमवार रात डीआईजी बंगला की ओर जा रहे जुलूस पर पत्थर फेंके गए। पथराव से गणेश प्रतिमाएं खंडित हो गईं। इससे लोग गुस्सा उठे और इसके विरोध में जोरदार नारेबाजी की। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए। पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी। अब वारदात पर हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी कंकर मारेगा तो उसका जवाब बहुत खतरनाक दिया जाएगा। हनुमानजी का मुख खुलेगा और उसे कोई नहीं रोक पाएगा। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने भी मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही है।

सोमवार रात गणेश विसर्जन चल समारोह पर पथराव किया गया। आरिफ नगर से डीआईजी बंगले की ओर जा रहे जुलूस पर पत्थर फेंके गए। घटना के बाद लोगों ने नारेबाजी कर नाराजगी जताई।

राजधानी में गणेश विसर्जन चल समारोह पर पथराव से लोगों पर जबर्दस्त नाराजगी है। प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग और हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने घटना पर रोष जताते हुए तीखे बयान दिए हैं।

कोई कंकर भी मारेगा तो उसका प्रतिकार बहुत खतरनाक

बीजेपी के वरिष्ठ नेता विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि कोई कंकर भी मारेगा तो उसका प्रतिकार बहुत खतरनाक तरीके से किया जाएगा। यह बिरयानी खिलाने वालों की सरकार नहीं है। रामेश्वर शर्मा बोले- खूब नमाजें पढ़ो, खूब तीर्थ करो, खूब आरती और हनुमान चालीसा गूंजें लेकिन अगर इसमें कोई बाधा डालेगा तो फिर हनुमानजी का मुख खुलेगा और उसे कोई रोक नहीं पाएगा।

मंत्री विश्वास सारंग ने भी घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी

मंत्री विश्वास सारंग ने भी घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एमपी में हर सनातन त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। शांति भंग करने की कोशिश करनेवालों पर ऐसी सख्त कार्रवाई होगी कि वह नजीर बनेगी। मंत्री सारंग ने बताया कि घटना की एफआईआर दर्ज हो चुकी है। आरोपी कोई भी हो उसे बख्शेंगे नहीं।

Updated on:
09 Sept 2025 04:22 pm
Published on:
09 Sept 2025 04:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर